Soorah Falaq With Hindi Translation | सूरह फ़लक़ हिंदी तर्जुमे के साथ

Soorah Falaq With Hindi Translation | सूरह फ़लक़ हिंदी तर्जुमे के साथ

 बिस्मिल्लाहहिर्रहमाननिर्रहीम

 

कुल अऊजु बिरब्बिल फलक

मिन शररि मा ख़लक़

वमिन शररि ग़ासिकिन इज़ा वकब

वमिन शररिन नफ़ फ़ासाति फ़िल उक़द

वमिन शररि हासिदिन इज़ा हसद

Bismilla  Hirrahma Nir Raheem

Qul Aoozu Birabbil Flaq

Min Sharri Ma Khalaq

Wamin Sharri Gasiqin Iza Waqab

Wamin Sharrin Naffasati Fil Uqad

Wamin Sharri Hasidin Iza Hasad

 

 शुरू अल्लाह के नाम से जो बहुत बड़ा मेहरबान व निहायत रहम वाला है।

कह दीजिये मैं सुबह के रब की पनाह मांगता हूँ

तमाम मख़लूक़ात के शर से

और अँधेरी रात के शर से जब कि उस की तारीकी फ़ैल जाये

और उन औरतों के शर से जो गिरहों में फूंक मारती है

और हसद करने वाले के शर से जब वो हसद करने लगे

तफ़्सीर व तशरीह 

इस सूरत में चार चीज़ो से अल्लाह की पनाह मांगी गयी है

1. तमाम मख़लूक़ात के शर से

तमाम मख़लूक़ात के शर से और मख़लूक़ात में इंसान,जिन्नात,नुकसान पहुंचने वाले जानवर,नुकसान पहुँचाने वाले पौदे,बीमारी पैदा करने वाली ग़िज़ाए सब शामिल हैं

2. अँधेरी रात के शर से

अँधेरी रात के शर से क्यूंकि दुनिया में शर और नुकसान की बहुत सी सूरतें रात की तारीकी में ही नुकसान पहुंचती हैं चोर उचक्के, डाके डालने वाले,क़ातिल,दरिन्दे, जानवर,सांप,बिच्छू,वग़ैरह आम तौर से रात में ज़्यादा एक्टिव रहते हैं और ज़्यादा तर रात के वक़्त शराब व शबाब की महफिले जमती हैं और पाकदामन औरतो की इज़्ज़त नीलाम होती है

3. जादूगरनियों के शर

गिरहो में फूंक मरने वालियों यानी जादूगरनियों के शर से चूंकि ज़्यादातर जादू का अमल औरतो की तरफ से होता है इसलिए खास तौर पर उनका ज़िक्र किया गया

4. हसद करने वालों के शर से

हसद का मतलब ये है की इंसान किसी की निअमत को देख कर जले और तमन्ना करे कि उसकी ये निअमत ख़त्म हो जाये सिर्फ इस तमन्ना से तो इंसान को नुकसान नहीं पहुँचता लेकिन कभी कभी ये हासिदाना जज़्बा इतना बढ़ जाता है कि हासिद अमली क़दम उठा लेता है इसलिए इससे पनाह मांगी गयी है |

क़ुरान के पैग़ाम को पहुँचाने में शेयर करके हमारी मदद करें |

4 thoughts on “Soorah Falaq With Hindi Translation | सूरह फ़लक़ हिंदी तर्जुमे के साथ

  1. अस्सलाम अलईकुम व रहमतुल्लाह!
    आपने बहुत बखूबी सूरह फलक की तर्जुमा और तफ़सीर का बयान किया है। आप के इस ब्लॉग से हमारे क़ौम के बहुत से नौजवानों को इसलाह मिलेगी।

    शुक्रिया
    आपका इस्लामी भाई इरफान ख़ान

    1. हमारे ब्लॉग पर आने के लिए के लिए बहुत शुक्रिया आप भी सीखते रहें और दूसरों से शेयर भी करे, अल्लाह आपकी नेक तमन्नाओं को पूरा करे |

  2. ASSALAM O ALIKUM! Bahoot Khubsurat Tarike se Apne Tafsir ki hai MASHALLAH ek ek Baat Dil me Utar gayi Apki Juban se … ALLAH apko Tamaam Khushiya De Aur Gunaho Se Paak Rakhe

  3. bhai hamne block kar rakha hai lekin jis mobile me jis tarah ke videos dekhe aur search kiye jate hai wahan waise hi ads bhi aate hain.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *