Sar Dard Aur Pet Dard Ki Dua | सर दर्द और पेट दर्द की क़ुरानी दुआ

Sar Dard Aur Pet Dard Ki Dua

सर दर्द और पेट दर्द की क़ुरानी दुआ

हम आम तौर से बेशुमार बीमारियों में उलझे रहते हैं जिन में कुछ छोटी छोटी चीज़ें तो सभी को लगी रहती हैं जैसे कुछ काम ज्यादा पड़ गया तो थकान की वजह से सर दर्द या और किसी दूसरी वजह से भी हो जाता है और खाने पीने में थोड़ी सी ऊंच नीच हो गयी तो पेट दर्द फ़ूड पोइज्निंग जैसी समस्या तो करीबन हर किसी को लगी रहती हैं |

तो चलिए इन दो मुश्किलों का हल कुरान में दी गयी आयतों से करते हैं जो कि अल्लाह का कलाम है और हर रोहानी व जिस्मानी बीमारियों से ठीक होने में मदद करता है |

पेट में दर्द के लिए दुआ

Sar Dard Aur Pet Dard Ki Dua

Dua In Hindi : ला फ़ीहा गौलुव वला हुम अन्हा युनज़फून ( सूरह साफ़फात )

Translation : न उसमें चक्कर आएगा और न पीने वाले बहकेंगे

इस आयत को 3 बार पढ़ें और पानी पर फूँक कर पिला दें

सर में दर्द के लिए

Sar Dard Aur Pet Dard Ki Dua

Dua In Hindi : ला युसद दऊना अन्हा वला युन्ज़िफून ( सूरह वाक़िया )

Translation : न उनके सर में दर्द होगा न उनके अक्ल में फुतूर आयेगा

जिसके सर में दर्द हो उस पर 3 बार पढ़ कर दम करें ( फूँक दें )

 

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *