100 Choti Duayen Ek Line Me In Hindi | एक लाइन की 100 दुआएँ

100 Choti Duayen Ek Line Me In Hindi

100 Choti Duayen Ek Line Me In Hindi |

एक लाइन की 100 दुआएँ

दुआ ( Dua) एक ऐसी इबादत है जिससे अल्लाह और उसके बंदे के बीच एक बहुत ही खूबसूरत और मजबूत रिश्ता बनता है। यही वो ख़ास तरीका है जिसके जरिए एक इंसान अपने रब से अपनी हर खुशी, रहमत और मसले का हल मांग सकता है। क्यूंकि  किसी की भी जिंदगी को सुकून और बरकत से भर देती है, यही वजह है कि कुरान और हदीस में दुआ की अहमियत बार-बार बयान की गई है। अब देखिये कुरआन में अल्लाह तआला खुद फ़रमाते हैं, “मुझसे मांगो, मैं तुम्हारी दुआ कबूल करूंगा” (सूरह ग़ाफ़िर 40:60)।

इस पोस्ट में हमने एक लाइन की 100 दुआएँ (100 Choti Duayen Ek Line Me In Hindi ) जिक्र की हैं जो न सिर्फ आपकी जिंदगी को संवारेंगी, बल्कि दीन, दुनिया और आख़िरत में कामयाबी का जरिया बनेंगी। आइए इन दिल को छू लेने वाली दुआओं के जरिए अपने रब से जुड़ें और हर परेशानी का हल तलाशें।

100 Choti Duayen Ek Line Me In Hindi | एक लाइन की 100 दुआएँ

या अल्लाह !

  1. या अल्लाह ! हम सबको नमाज और क़ुरान पढ़ने वाला बना
  2. या अल्लाह ! हम सबको दरूद पढ़ने वाला और जिक्र करने वाला बना
  3. या अल्लाह ! हम सबको दीन का समझने वाला बना
  4. या अल्लाह ! हम सबको अपने गुनाहों से तौबा करने वाला बना
  5. या अल्लाह ! हम सबको इंसाफ करने वाला बना
  6. या अल्लाह ! हम सबको माफ करने वाला बना
  7. या अल्लाह ! हम सबको रोजा रखने वाला बना
  8. या अल्लाह ! हम सबको मदद करने वाला बना
  9. या अल्लाह ! हम सबको इल्म सीखने वाला बना
  10. या अल्लाह ! हम सबको तकवा वाला बना
  11. या अल्लाह ! हम सबको इल्म और सीखने और सिखाने वाला बना
  12. या अल्लाह ! हम सबको मुत्तकी और परहेजगार बना
  13. या अल्लाह ! हम सबको नेक सोहबत अता फरमा
  14. या अल्लाह ! हम सबको बुरी सोहबत से बचा
  15. या अल्लाह ! हम सबको नेक हमसफर अता फरमा
  16. या अल्लाह ! हम सबको शिफा अता फरमा
  17. या अल्लाह ! हम सबको सेहत अता फरमा
  18. या अल्लाह ! हम सबको नेक औलाद अता फरमा
  19. या अल्लाह ! हम सबको जन्नतुल फिरदौस अता कर
  20. या अल्लाह ! हम सबको क़ब्र के अजाब से बचा
  21. या अल्लाह ! हम सबको मौत की सख्ती से बचा
  22. या अल्लाह ! हम सबको शैतान के शर और फ़ितने से बचा
  23. या अल्लाह ! हम सबको गुनाहों से बचा ले
  24. या अल्लाह ! हम सबको नेकी करने वाला बना
  25. या अल्लाह ! हम सबके दिलों को रोशन कर दे
  26. या अल्लाह ! हम सबको हराम खाने से बचा
  27. या अल्लाह ! हम सबको हलाल खाना अता फरमा
  28. या अल्लाह ! हम सबको कलमा पढ़ने वाला बना
  29. या अल्लाह ! हम सबके वालिदैन को हमेशा रहने वाली ख़ुशी अता फरमा
  30. या अल्लाह ! हम सबके वालिदैन की उम्र बढ़ा और उनको शिफा दे दे
  31. या अल्लाह ! हम सबके वालिदैन को जन्नती बना दे
  32. या अल्लाह ! हम सबको हाफिज़े कुरान बना और आलिमे दीन बना
  33. या अल्लाह ! हम सबको नेक दोस्त अता फरमा और बुरों की दोस्ती से बचा
  34. या अल्लाह ! हम सबको हिदायत अता फरमा
  35. या अल्लाह ! हम सबको अपना दोस्त बना
  36. या अल्लाह ! हम सबको अपने वालियों में शुमार फरमा
  37. या अल्लाह ! हम सबको अच्छे अखलाक वाला बना
  38. या अल्लाह ! हम सबका दिल नरम कर दे
  39. या अल्लाह ! हम सबको अपने घर का हज नसीब फरमा
  40. या अल्लाह ! हम सबको मदीने की ज़ियारत अता फरमा
  41. या अल्लाह ! हम सबको अच्छा और नेक इंसान बना
  42. या अल्लाह ! हम सबको अस्तगफार करने वाला बना
  43. या अल्लाह ! हम सब की हिफाजत फरमा
  44. या अल्लाह ! हम सबको दुनिया व आख़िरत में कामयाब कर दे
  45. या अल्लाह ! हम सबका कारोबार में बरकत अता फरमा
  46. या अल्लाह ! हम सबको जालिमों के जुल्म से बचा और हासिदीन के हसद से बचा
  47. या अल्लाह ! हम सबको सब्र और शुक्र करने वाला बना
  48. या अल्लाह ! हम सबको सदका देने और दूसरों की मदद करने वाला बना
  49. या अल्लाह ! हम सब पर अपनी रहमत बरसा और अपना खास करम फरमा
  50. या अल्लाह ! सब पर अपना फजल फरमा
  51. या अल्लाह ! सारे उलमा की हिफाजत फरमा
  52. या अल्लाह ! हम सबके उस्तादों की हिफाजत फरमा
  53. या अल्लाह ! हम सबके इल्म में इजाफा अता फरमा
  54. या अल्लाह ! हम सबके दिल को पाक साफ फरमा दे
  55. या अल्लाह ! हम सबको हसद और कीना से बचा ले
  56. या अल्लाह ! हम सबको बुराइयों से बचा और अच्छाइयां करना नसीब कर
  57. या अल्लाह ! हम सबको नेक अमल करने वाला बना
  58. या अल्लाह ! हम सबके गुनाहों को माफ कर दे
  59. या अल्लाह ! हम सबको सीधे रास्ते पर चला
  60. या अल्लाह ! हम सबको सुन्नत पर चला
  61. या अल्लाह ! तमाम बीमारों  को शिफा अता कर
  62. या अल्लाह ! हम सबका रिज्क खोल दे और उसमें वुसअत अता फरमा
  63. या अल्लाह ! हम सबका कर्जा अदा करने में हमारी मदद फरमा
  64. या अल्लाह ! हम सबको चैन सुकून और राहत अता फरमा
  65. या अल्लाह ! हम सबके घरों में दीनी माहौल और खुशहाली अता फरमा
  66. या अल्लाह ! सारे मुसलमानों की हिफाजत फरमा
  67. या अल्लाह ! हमारे मस्जिदों और मदरसों की हिफाजत फरमा
  68. या अल्लाह ! हमारे खानकाहों और इबादत गाहों की हिफाजत फरमा
  69. या अल्लाह ! हम सबको सच्ची तौबा नसीब फरमा
  70. या अल्लाह ! हम सबको हर बीमारी से बचा
  71. या अल्लाह ! हम सबको हर आजमाइश से बचा
  72. या अल्लाह ! हम सबको रुसवाई से बचा
  73. या अल्लाह ! हम सबको बद नजरी से बचा
  74. या अल्लाह ! हम सबको हराम खाने, देखने, और सुनने से बचा
  75. या अल्लाह ! हम सबको जिना से बचा
  76. या अल्लाह ! हम सबको जुल्म करने या ज़ुल्म किये जाने से बचा
  77. या अल्लाह ! हम सबको नेक जिंदगी अता फरमा
  78. या अल्लाह ! हम सबको कुरान समझने वाला बना
  79. या अल्लाह ! हम सबको दीन फैलाने वाला बना
  80. या अल्लाह ! हम सब से दीन का काम ले ले
  81. या अल्लाह ! हम सबको अपने नेक बंदों में शुमार फरमा
  82. या अल्लाह ! हम सबकी जायज दुआ कबूल फरमा
  83. या अल्लाह ! हम सबको सच्चा और अमानतदार बना
  84. या अल्लाह ! हम सबको झूठ बोलने से बचा
  85. या अल्लाह ! हम सबको अपनी रहमतों का हकदार बना
  86. या अल्लाह ! हम सबको जहन्नम की हौल्नाकी से बचा
  87. या अल्लाह ! हम सबको अपने माँ – बाप का फरमाबरदार बना
  88. या अल्लाह ! हम सबको अपने बच्चों की सही तरबियत करने वाला बना
  89. या अल्लाह ! हम सबको हलाल कमाई करने वाला और हराम से दूर रहने बना
  90. या अल्लाह ! हम सबको दीन की ख़िदमत करने वाला बना
  91. या अल्लाह ! हम सबको अपने वक़्त का सही इस्तेमाल करने वाला बना
  92. या अल्लाह ! हम सबको हर परेशानी से निजात दे
  93. या अल्लाह ! हम सबको अपनी मर्ज़ी पर राज़ी रहने वाला बना
  94. या अल्लाह ! हम सबके गुनाहों को माफ कर दे
  95. या अल्लाह !  हम सबको हर मुसीबत से बचा।
  96. या अल्लाह ! हम सबको दूसरों की मदद करने वाला बना।
  97. या अल्लाह ! हम सबको हर चीज़ में तेरा रज़ा तलाश करने वाला बना।
  98. या अल्लाह ! हम सबको झूठ और धोके से बचा।
  99. या अल्लाह ! हम सबको हर ग़म और फ़िक्र से आज़ाद कर दे।
  100. या अल्लाह ! हम सबको दीन पर साबित क़दम फरमा |

आमीन सुम्मा आमीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *