15 Important Things Of Islam | Islam Me Amal Karne Ki 15 Baaten

15 Important Things Of Islam | Islam Me Amal Karne Ki 15 Baaten

 

नबी पाक मुहम्मद सल्लल लाहू अलैहि वसल्लम की खिदमत में एक वफ्द (गिरोह ) आया इस गिरोह में सात आदमी थे तो नबी स.अ. ने उनके रहन सहन को पसंदीदा नज़रों से देखा

पुछा तुम कौन हो ?

उन्होंने जवाब दिया : हम मोमिन हैं

नबी स. अ. ने फ़रमाया : हर कही हुई बात की एक हकीकत होती है बताओ तुम्हरी इस बात की और तुम्हारे ईमान की क्या हकीकत है ?

ईमान की हकीकत

उन्होंने अर्ज़ किया : हम में 15 आदतें हैं

5 वो हैं जिन पर यकीन रखने का हुक्म और 5 वो हैं जिन पर अमल करने का हुक्म आप के भेजे हुए लोगों ने दिया है और 5 वो हैं जिन पर हम पहले से पाबन्द हैं

इस्लाम पर अमल करने की 15 बातें

 

पांच बातें जिन पर नबी स. अ. के दाईयों ( दीन की दावत देने वाले ) ने ईमान लेन का हुक्म दिया है

  1. खुदा पर ईमान लाना
  2. फरिश्तों पर ईमान लाना
  3. अल्लाह की किताबों पर ईमान लाना
  4. अल्लाह के पैगम्बरों पर ईमान लाना
  5. मरने के बाद दोबारा जिंदा किये जाने पर ईमान लाना

 

पांच बातें जिन पर हमें अमल करने का हुक्म दिया गया है

  1. ला इलाहा इल्लल लाह कहना
  2. पांच वक़्त की नमाज़ोन का कायम करना
  3. ज़कात देना
  4. रमजान के रोज़े रखना
  5. बेतुल्लाह ( अल्लाह का घर ) का हज करना जिस के पास इसकी हय्सियत हो

 

पांच बातें जिन पर हम पहले से पाबंद हैं 

  1. ख़ुशी में अल्लाह का शुक्र करना
  2. मुसीबत के वक़्त सब्र करना
  3. तकदीरे इलाही पर राज़ी रहना
  4. दुनियावी इम्तिहान के वक़्त साबित क़दम और सच्चाई पर रहना
  5. दुश्मनों को भी गाली न देना

 

 

रसूल स.अ. ने फ़रमाया : 5 चीज़ें और बताये देता हूँ ताकि पूरी बीस हो जाएँ
  1. वो चीज़ें जमा न करो जो खाना न हो
  2. वो मकान न बनाओ जिसमें बसना न हो
  3. ऐसी बातों में मुकाबला न करो जिन्हें कल छोड़ देना हो
  4. खुदा का तक्वा ( लिहाज़ ) रखो जिसकी तरफ लौट कर जाना है और उस के सामने हाज़िर होना है
  5. उन चीज़ों में दिलचस्पी रखो जो आखिरत में तुम्हारे काम आयेंगी जहाँ हमेशा तुम रहोगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *