3 Times Me Sochna Chahiye
3 वक्तों में बहुत सोच कर फैसला करना चाहिए
इन्सानी की ज़िन्दगी में आम तौर से अलग अलग लम्हे और मरहले आते हैं जिनसे उसको गुज़रना होता है, लेकिन कुछ ख़ास वक़्त और टाइम्स ऐसे होते हैं कि उनमें बहुत सोच समझ कर फैसला करना होता है, क्यूंकि अगर इनमें चूक गए तो ज़िन्दगी भर इसकी सज़ा भुगतनी पड़ सकती है |
इसलिए हम आज आपको उन तीन ख़ास अवक़ात ( Times ) के बारे में बताएँगे जिनमें आपको बहुत एहतियात करना है
1. नाम रखते वक़्त
उलमा फरमाते हैं कि इंसान पर उसके नाम का असर 90 परसेंट होता है इसलिए जब भी अपने बच्चों का नाम रखें तो उसके मानी अच्छे होने चाहियें ताकि उसका असर बच्चों पर अच्छा पड़े |
मैं नाम रखने में आपको एक सलाह देता हूँ कि नाम या किसी पैग़म्बर के नाम पर रखें या किसी सहाबी के नाम पर या किसी अल्लाह वाले बुज़ुर्ग के नाम पर |
क्यूंकि पैगम्बर के नाम सबसे अच्छे होते ही हैं, और सहाबा जब भी ईमान लाते थे तो अगर उनके नाम में कोई कमी होती थी, तो अल्लाह के नबी स अ. उस नाम बदल देते थे |
2. रिश्ता करते वक़्त
जब दो अजनबी एक रिश्ते में बंध रहे होते हैं तो वो वक़्त बहुत नाज़ुक होता है अगर उस वक़्त जल्दबाज़ी कर दी तो एक बड़ा नुकसान हो सकता है
3. पड़ोस इख्तियार करते वक़्त
यानि जब आप किसी मोहल्ले में घर लेकर वहां अपना आशियाना बनाने जा रहे हों तो जिस के पड़ोस में आप रहने जा रहे हैं उस को ठीक से जान लें क्यूंकि पड़ोसी अगर बुराई और अच्छाई का कोई फ़र्क नहीं जानता और और आपके मिज़ाज के ख़िलाफ़ वहाँ का पूरा माहौल है, तो ये जान लीजिये कि आपकी ज़िन्दगी जहन्नम बन जाएगी और आपके पड़ोस का असर आपके बच्चों पर भी आ सकता है उनके बच्चों का अखलाक आदत सब आपके बच्चों पर भी पड़ सकते हैं |
नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो