Hadees Shareef | 5 Things To Do Quickly
पांच चीज़ों में जल्दबाज़ी जाएज़ है
आप ने आम तौर से सुना होगा कि जल्दी का काम शैतान का होता है और ये बात सच है कि जल्दबाज़ी में काम बिगड़ते ज़्यादा हैं हैं और बनते कम हैं, इसीलिए जल्दबाज़ी से बचना चाहिए लेकिन 5 जगह ऐसी हैं जहाँ आपको इन्तिज़ार बिलकुल नहीं करना चाहिए और जितनी जल्दी हो सके इन काम को अंजाम तक पहुंचा देना चाहिए | वो 5 चीज़ें ये हैं
1. क़र्ज़ अदा करने में
अगर किसी के जिम्मे क़र्ज़ हो तो उस क़र्ज़ को जितनी जल्दी हो सके, अदा कर दे |
2. मय्यत को दफ़न करने में
जब किसी का इन्तेक़ाल हो जाये तो उसको दफ़न करने में देर बिलकुल नहीं करना चाहिए |
3. मेहमान को खाना खिलाने में
अगर आप के घर कोई मेहमान आ जाये तो उसकी मेहमान नवाज़ी में जल्दी करनी चाहिए तुरंत अगर घर में कुछ मौजूद न हो तो कम से कम पानी तो मेहमान के सामने ज़रूर रख दे बाक़ी चीज़ें भले ही बाद में रखें |
4. गुनाहों से तौबा करने में
जब कोई गुनाह हो जाये तो इस से पहले कि ज़िन्दगी ख़त्म हो जाये आप को पहले ही तौबा कर लेना चाहिए |
5. बालिग़ लड़की के निकाह में
जब लड़की बालिग़ होने की उम्र को पहुँच जाये तो जैसे ही उसका रिश्ता मिले निकाह में देरी नहीं करनी चाहिए |
नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो |
JazakALLAHU Khair For This Information
Get Daily Free Islamic Hadith