वुजू को तोड़ देने वाली 9 चीज़ें
यहाँ पर उन बातों को आप के सामने ज़िक्र करने जा रहे हैं जिन से एक बा वुज़ू आदमी का वुज़ू टूट जाता है और उसे नमाज़ या किसी इबादत के लिए दोबारा वुज़ू करना पड़ता है इस लिए इन चीज़ों को ध्यान में रखें जैसे ही इन में से कोई बात पेश आई आप समझ जाइये कि वुज़ू टूट गया है और मुझे दोबारा वुज़ू करना पड़ेगा |
वो चीज़ें जिनसे वुज़ू टूट जाता है
1 .आगे पीछे की शर्मगाह से कोई चीज़ निकले जैसे पखाना पेशाब या रियाह का ख़ारिज होना
2. बदन के किसी हिस्से से गन्दगी का निकलना जैसे खून पीप मवाद वगैरह
3 .मतली जो मुंह भर कर हो
4. नींद का आ जाना
5 .बेहोशी पागल पन और नशा
6. नमाज़ में जोर से हँसना
7. सजदे की हालत में नींद आना
अगर किसी को सजदे में नींद आ गयी तो वुजू नहीं टूटेगा लेकिन अगर रान को पेट से मिला कर और बाज़ुओं को ज़मीन पर टेक कर सजदा किया तो वुजू टूट जायेगा
8. औरत का सजदे की हालत में नींद आना
वुजू टूट जायेगा क्यूंकि औरत रानों को पेट से मिलाकर और बाज़ुओं को ज़मीन पर टेक कर सजदा करती है
9. थूक में खून का असर
अगर दांत या मुंह से खून निकला और खून की सुर्खी थूक पर ग़ालिब आ गई यानि थूक लाल हो गया तो वुजू टूट जायेगा
वज़ू के मसाइल
मेहँदी और रंग वजू में रुकावट तो नहीं ?
वो मेहँदी या रंग जिसमें परत न हो उसके बदन पर लगा रहने से वजू में कोई रुकावट नहीं होती
नेल पॉलिश या लिपिस्टिक लगी रहने पर वज़ू होता है या नहीं ?
नेल पॉलिश लगाने से नाखूनों तक पानी नहीं पहुँचता इसलिए वज़ू करते वक़्त उसका छुड़ाना ज़रूरी है वरना पाकी हासिल नहीं होगी इसी तरह लिपिस्टिक अगर तहदार है तो उसको छुड़ाए बगैर वजू व गुस्ल सही नहीं होगा
अगर पेन्ट बदन पर लग जाये तो ?
वो पेन्ट जो बदन में पानी के दाख़िल होने से रोक रहा है तो उस से वज़ू या गुस्ल सही नहीं होगा
क्या बच्चे को दूध पिलाने से वजू टूट जाता है ?
नहीं