Method Of Wazu In Hindi
वजू कैसे करे | सुन्नत और फ़राइज़
कुरान में अल्लाह का इरशाद है कि ऐ ईमान वालो ! जब तुम नमाज़ के लिए खड़े हो तो चाहिए की अपने मुंह और हाथ कुहनियों तक धो लो सर पर मसह कर लो और पैर टखनो तक धो लो
हदीस में हज़रत अबू हुरैरा रज़ियल लाहु अन्हु से रिवायत है कि नबी सल्लल लाहु अलैहिं वसल्लम में फ़रमाया जब तुम में से किसी का वुज़ू टूट जाये या वुज़ू न हो तो अल्लाह उसकी नमाज़ क़ुबूल नहीं करता जब तक वो वज़ू न कर ले
अब वुजू में कुछ चीज़ों का धुलना फ़र्ज़ है और कुछ का धुलना सुन्नत है आइये इसके बारे में तफसील से जाने
वज़ू में फ़र्ज़ चार है
1. चेहरे का धोना
2. दोनों हाथ कुहनियों समेत धोना
3. चौथाई सर का मसह करना
4. पैरों को टखनों समेत धोना
वज़ू में दाढ़ी का क्या हुक्म है
दाढ़ी हलकी हो तो वज़ू में अंदरूनी खाल तक पानी पहुँचाना ज़रूरी है और घनी हो तो सिर्फ चेहरे के दायरे में दाढ़ी के जो बाल मौजूद है बस इन को ही धो लेना काफी है
वज़ू की सुन्नतें
वज़ू में फ़र्ज़ तो चार चीज़ ही है और बाक़ी काम फ़र्ज़ तो नहीं है सुन्नत और मुस्तहब ज़रूर है इसलिए यहाँ पर वज़ू की सुन्नतों के बारे में ज़िक्र किया जाता है
1. निय्यत करना
2. बिस्मिल्लाह पढ़ना
3. मिस्वाक करना
4. तीन बार हाथों को कलाइयों तक धोना
5. तीन तीन बार कुल्ली करना वा नाक साफ़ करना
6. हाथों और पैर की उँगलियों का खिलाल करना
7. दाढ़ी का खिलाल करना
8. वजू में धुलने वाले आजा को तीन तीन बार धोना
9. पूरे सर का मसह करना
10. कानों और गर्दन का मसह करना
11. वजू में धुले जाने वाले सब हिस्सों को मल मल कर रगड़ रगड़ कर धोना
12. वजू के हिस्सों को दाहिनी तरफ से धोना
13. एक के बाद एक वजू के हिस्से को धोना
14. तरतीब से वजू करना
15. पानी के इस्तेमाल में इह्तियात करना
16. वजू के बाद दुआ पढना
अश हदू अल्ला इलाहा इल्लल लाहू
व अश हदु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु वरसूलुह
अल्लाहुममज अलनी मिनत तव्वाबीना
वजअलनी मिनल मुततःहिरीन
17. वजू के बाद कम से कम दो रकात नमाज़ पढना
18. वजू के वक़्त किसी की मदद न लेना
मतलब कोई दूसरा कराए हां कोई मजबूरी हो तो अलग बात है
19. अंगूठी को हरकत देना
20. वजू या गुसल के बाद तौलिया वगैरा से पानी को खुश्क करना
21. वजू से बचा हुआ पानी पी लेना