Jab Koi Achcha Ya Bura Khwaab Dekhe To Kya Kare
In Hindi
ख्वाब हर इन्सान देखता है लेकिन इन ख़्वाबों की क्या हकीकत है आइये कुछ इस के बारे में जानते हैं
ख्वाब तीन तरह के होते हैं
- पहले वो जो अल्लाह की तरफ से खुशखबरी के तौर पर होते हैं
2 दुसरे वो जो शेतान की जानिब से डराने और ग़मगीन करने वाले होते हैं
3.तीसरे वो जो दिल में आने वाले ख्यालात और फिक्रें जो ख्वाब की शक्ल इख्तियार कर जाती हैं
और ये तीनों किस्में हदीस से साबित हैं
हदीस मुबारक
नबी स. अ. ने फ़रमाया कि ख्वाब तीन तरहके होते हैं एक तो अच्छे ख्वाब जों अल्लाह की तरफ से खुशखबरी के तौर पर होते हैं दुसरे वो जो शेतान की तरफ से गम में मुब्तिला करने वाले होते हैं तीसरे वो ख्वाब जो इंसान अपने अपने आप से बातें करता हैं ( जो सोचता है ) वही नींद में आते हैं
बुरा ख्वाब ( Bura Khwaab ) देखें तो क्या करें
जब कोई परेशान करने वाला ख्वाब नज़र आये तो ये आठ काम करने चाहियें
- बाएं तरफ तीन बार थूत्कार देना
- तीन बार अल्लाह से शेतान की पनाह मांगना ( अऊज़ुबिल्ला हिमिनश शय्तानिर रजीम कहना )
- ख्वाब के शर से अल्लाह की पनाह मांगना
- अल्लाह से ख्वाब की खैर व भलाई का सवाल करना
- करवट बदल लेना
- नमाज़ पढना
- बुरा ख्वाब किसी को मत बताना
- तीन बार अयातुल कुर्सी पढना
बुरे ख्वाब के असरात से बचने के लिए दुआ
हज़रात खालिद बिन वलीद र.अ. ख्वाब में डर जाया करते थे तो उन्होंने नबी स.अ. से इस बात को बताया तो आप ने ये अमल बतलाया
बिस्मिल्लाहि ररहमानिर रहीम
اَعُوْذُبِکَلِمَاتِ اللہِ التَّآمَّۃِ مِنْ غَضَبِہ وَعِقَابِہ وَمِنْ شَرِّ عِبَادِہ وَمِنْ ھَمَزَاتِ الشَّیَاطِیْنِ وَاَنْ یَّحْضُرُوْنِ۔
हिंदी में
अऊजु बिकलिमा तिल्लाहित ताम मती मिन गज़बिही व इकाबिही, व मिन शररी इबादिही व मिन हमज़ातिश शयातीनी व अय यह्ज़ुरून
इंग्लिश में
Bismillahi auzu bikalimatil Llait Tammati Min Gazabihi Wa Iqabihi Wa Min Sharri Ibadihi Wa Min Hamazatish Shayateeni Wa ay yahzuroon
अच्छा ख्वाब ( Achcha Khwaab ) तो क्या करें
अच्छा ख्वाब नज़र आये तो तीन काम करने चाहिए
खुश होना
अल्लाह का शुक्र अदा करना
किसी समझदार और खैरख्वाह से ख्वाब बयान करना