Happy Family In Islam Hindi | 6 इस्लामी तरीके घर को खुश और हेल्थी रखने के

islamic hindi

Happy Family In Islam Hindi |

6 इस्लामी तरीके घर को खुश और हेल्थी रखने के लिए

 

happy family

 

अगर आप अपने घर के लोगों और दरो दीवार को खुशहाल बना चाहते हैं

अपने घर को मुसीबतों और बलाओं से महफूज़ बनाना चाहते हैं

और आप चाहते हैं कि आपका घर सेहतमंद रहे और उस में सुकून का बोलबाला हो

तो ये 6 इस्लामिक तरीके ( 6 Islamic Ways To Lead Happy Life ) आपको आराम से जीने के लिए सबसे बेहतर चीज़ साबित हो सकते हैं ।

वैसे तो इस के लिए कई इस्लामी तरीके हैं। लेकिन 6 पॉइंट्स जिनको आप अपनी ज़िन्दगी में आसानी से शामिल कर सकते हैं !

1. घर को अल्लाह की इबादत की जगह बनाओ

नमाज़ के वक़्त अपने घरों में नमाज़ का माहौल बनाएं।

रोज़ाना क़ुरान पढना और अल्लाह की इबादत का मामूल बनायें ।

अगर घर में नमाज़ और इबादत के लिए कोई ख़ास जगह या कमरा बना दिया जाये तो ये बहुत बेहतर है

 

Close to Allah | 5 आसान तरीके अल्लाह के साथ अपने रिश्ते मजबूत बनाने के

2. शैतान को घर से बाहर रखें

घर में दाखिल होते वक़्त “अस्सलामु अलैकुम” कहें।

“बिस्मिल्लाहि तवक्कलतु अलल लाहि लाहौला वला कुव्वता इल्ला बिललाह” कहें

घर में सूरह बक़रा पढ़ें ।

3. परिवार के मामलों में इज्ज़त, भरोसा और रहेमदिली के साथ मामला करें

झगड़ों और बहस से बचें।

फैमिली मेम्बरों के मामले पर भरोसा क़ायम रखें।

4. इस्लामी तालीम को हासिल करने को रिवाज देना

इस्लामी मजलिसों में ज़रूर जाएँ और सीखें ।

हलाल और हराम चीज़ों से आगाह रहें और इस के बारे में डीस्कस भी करें ।

इस्लामिक किताबें और लिटरेचर के शौक़ को बढ़ावा दें ।

5. आपसी मशवरे से पारिवारिक फ़ैसला लेना

अहम् फ़ैसलों और मुश्किल के हल में परिवार को शामिल करें।

किसी पर इलज़ाम देने से बचें।

 

islamic hindi

6. परिवार के दुसरे मेम्बरों के हक़ जिम्मेदारियों को पूरा करना

परिवार के हर मेंबर के हक को पहचानें ।

दूसरों के हक़ को पूरा करें और उन्हें हलके में न लें ।

 

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *