Newzeland Mosque Attack | हमले में शहीद की माँ की मौत अपने बेटे के जनाज़े के बाद ही हो गई

Newzelanad Mosque Attack

न्यूजीलैंड मस्जिद के हमले में शहीद की माँ की मौत अपने बेटे के जनाज़े के बाद ही हो गई

 

न्यूज़ीलैंड मस्जिद के हमले के शिकार कमल दरविश माँ का इन्तेक़ाल बेटे के जनाज़े के कुछ घंटों के बाद दिल का दौरा पड़ने से हो गया।

कामिल दरविश की माँ जिस ने अपने बेटे को लगभग दस दिन पहले दुसरे 50 नमाजियों के साथ न्यूजीलैंड के हमले में खो दिया था।

कामिल दरविश करीब 6 महीने पहले जॉर्डन से क्राइस्टचर्च चले गए थे और तीन बच्चों के साथ अपनी बीवी के न्यूजीलैंड में आने का इंतजार कर रहे थे।

 

PHOTO : DAILYMAIL

 

वो अपने भाई के कहने पर Newzeland, आये थे क्योंकि उनका भाई 2007 से न्यूजीलैंड में रह रहा था और उसने कहा था कि यह “दुनिया का सबसे सुरक्षित देश” है।

लेकिन, 15 मार्च को अल नूर मस्जिद में दुसरे 49 नमाजियों के साथ कामिल दरविश की मस्जिद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक़, उन्हें जुमा को दफनाया गया था और उनकी मां का इन्तेकाल दिल का दौरा पड़ने से जुमा की रात को ही हो गया।

न्यूजीलैंड के अधिकारियों का कहना है कि मां की मौत की वजह उनके बेटे की मौत ही है । कामिल दरविश की मां 65 साल की थीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *