Islamic Months Names In Hindi, English
इस्लामी महीनों के नाम
अपने मज़हबी रिवाज में मुसलमान इस्लामी कैलंडर को फालो करते हैं जो कि चाँद पर डिपेंड होता है और बारह महीनों का होता है और हर महीना 30 या 29 दिन का होता है फिर एक साल में करीबन 355 दिन होते हैं यानि ये इसवी साल से 10 दिन कम होता है |
और जैसा कि आप को मालूम होगा कि जिस दिन नबी स.अ. ने मक्का से मदीना हिजरत फरमाई थी उसी दिन से इस कैलंडर ( Islamic Calendar ) की शरुआत हुई |
अगरचे मुसलमान इसलामिक कैलंडर के हिसाब से ज़िन्दगी नहीं चला पा रहे लेकिन कम से कम उनको 12 इस्लामी महीनों के नाम तो याद होना चाहिए |
आम तौर से देखा गया है कि सिर्फ मुहर्रम और रमजान यही दो नाम लोगों को मालूम हैं क्यूंकि ये दो महीने मशहूर हैं हर किसी की जुबां पर यहां तक कि गैर मुस्लिमों की जुबां पर भी इन के नाम होते हैं लेकिन इनके अलावा महीनों के नाम मुसलमानों में से भी कुछ ही खुशनसीब लोगों को ही मालूम होंगे |
चलिए इनको पढ़ कर याद करने और याद कराने की कोशिश करते हैं
मुहर्रम ( Muharram )
इस्लामी साल का पहला महीना
( इसको मुहर्रमुल हराम भी कहते हैं )
02 ۔ सफ़र
इस्लामी साल का दूसरा महीना
( इसको सफरुल मुज़फ्फर भी कहा जाता है )
03. रबीउल अव्वल
इस्लामी साल का तीसरा महीना
( इसको रबी भी कहते हैं )
ये हुज़ूर स.अ. की पैदाइश हिजरत और वफात का महीना है
04. रबीउस सानी
इस्लामी साल का चौथा महीना
( इसको रबीउल आखिर भी कहते हैं )
05 जुमादल ऊला
इस्लामी साल का पांचवां महीना
( लोग जमादिउल ऊला कहते हैं जो कि गलत है इसको जुमादल ऊला पढेंगे )
06 ۔ जुमादस सानी
इस्लामी साल का छठा महीना
( इसको जुमादल आखिर भी कहते हैं )
07. रजब
इस्लामी साल का सातवां महीना
( इसको रजबुल मुरज्जब भी कहते हैं )
08. शाबान
इस्लामी साल का आठवां महीना
( इसको शाबानुल मुअज्ज़म भी कहते हैं )
09. रमज़ान
इस्लामी साल का नवां महीना
( इसको रमज़ानुल मुबारक भी कहते हैं )
वो बरकतों वाला महीना जिस में कुराने करीम नाजिल हुआ और वो महीना जिस में मुसलमान रोज़े रखते हैं
10 ۔ शव्वाल
इस्लामी साल का दसवां महीना
( इसको शव्वालुल मुकर्रम भी कहते हैं )
इसी महीने की पहली तारीख को ईद मनाई जाती है
11. ज़ुल क़अदा
इस्लामी साल का ग्यारहवा महीना
( इसको Short Form में DHU भी कहते हैं )
12. जुल हिज्जा
इस्लामी साल का बारहवां महीना
इसी महीने में हज होता है और इदुल अज़हा इसी महीने की 10 तरीख को मनाई जाती है
नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो