Islamic Naye Saal Ki Dua Hindi |
इस्लामी नए साल की दुआ पढ़ें
नए इस्लामी साल की शुरुआत हो चुकी है और इस इस्लामिक साल का पहला महीना है मुहर्रम ( Muharram )| और आप जानते हैं कि मुहर्रम इस्लामी मशहूर महीनों में से एक है |
इस महीने में क्या वाकिया पेश आया ?
इस महीने की 1 तरीख को हज़रत उमर र.अ. और 10 तारीख को हज़रत हुसैन र.अ. की श हादत का वाक़िया पेश आया |
इस्लामी नए साल की दुआ
जब नया साल या नया महीना आता, तो सहाबा यानि नबी स.अ. के साथी एक-दूसरे को यह दुआ सिखाते और पढ़ते। इस दुआ को हम नीचे हिन्दी और इंग्लिश में पेश कर रहे हैं आप चाहें तो नए साल पर एक बार या कई बार इसको पढ़ सकते हैं | यह दुआ हर शख्स के लिए ज़रूरी है क्योंकि इसमें वह अल्लाह से साल भर के लिए हिफ़ाज़त, तरक्की और खुशहाली मांग रहा है।
Naye Saal Ki Dua In Hindi
अलाहुम्मा अद्खिलहु अलैना बिल अम्नी, वल इमानि, वस सलामति, वल इस्लामी, व रिज्वानुम मिनर रहमानी, व जिवारिम मिनश शैतान
Naye Saal Ki Dua In English
Alahumma Adkhilhu Alaina Bil Amni Wal Imani, Was Salamati, Wal Islami, Wa Rizwanum Minar Rahmani,Wa Jiwarim Minash Shaitan
तर्जुमा : या अल्लाह इस (नए साल या नए महीने) को हम पर अमन और ईमान के साथ, सलामती और ईमान के साथ, अल्लाह की खुशी और शैतान से हिफ़ाज़त के साथ दाख़िल फरमा ।
आशूरा किसे कहते हैं ?
मुहर्रम की 10 तारीख को आशूरा का दिन कहा जाता है और इस दिन रोज़ा रखने का बहुत सवाब है
ज़रूर पढ़ें : आशूरा का दिन और उस की अहमियत
नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो