Sunnat During Rain
बारिश के दौरान की 6 सुन्नतें जो हर मुसलमान को जानना चाहिए
बारिश के दौरान 6 सुन्नतें होती हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। चलिए जानते हैं कौन कौन सी हैं ।
1. अल्लाह से दुआ करें कि यह बारिश आपके लिए फायदेमंद हो
जब भी बारिश शुरू होती है, तो आपको यह पढना शुरू करना चाहिए,
जिसका मतलब है “ऐ अल्लाह, इस बारिश को हमारे लिए फायदेमंद बना दे (सुनन अन नसई )
2. बारिश के नीचे खड़े होकर बूंदों को पकड़ना
एक बार पैगंबर मुहम्मद (PBUH) बारिश के नीचे खड़े हुए । जब उनसे पूछा गया कि आप ने ऐसा क्यों किया ? तो आप ने जवाब दिया, “यह अल्लाह तआला की तरफ़ से आया है“। (सही मुस्लिम)
3. दुआ करना
बारिश उन वक्तों में से एक है जिन में दुआ कुबूल की जाती है यानि बारिश के दौरान की जाने वाली दुआ कुबूल होती है । इसलिए जब अगली बार बारिश हो , तो आप ज़रूर दुआ करें ।
पैगंबर मुहम्मद (PBUH) ने फ़रमाया ;
दो वक्तों की दुआ रद नहीं की जाती एक अज़ान के बाद की दुआ दूसरी बारिश के दौरान की गयी दुआ (सही बुखारी)
4. सख्त बारिश से हिफाज़त के लिए दुआ
गंभीर और सख्त बारिश के दौरान, इसे पढना
5. बादलों की गरज और बिजली की चमक के वक़्त कुरान की इस आयत को पढ़ना
पैगंबर मुहम्मद (PBUH) ने फ़रमाया ;
6. हम पर होने वाली बारिश जैसी कीमती नेमत के लिए अल्लाह का शुक्रिया
जब बारिश बंद हो जाए, तो यह पढ़ें,
इसका मतलब है “हमें अल्लाह SWT की रहमत और फज़ल से बारिश मिली है।” (बुखारी और मुस्लिम )
नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो
सर जी आप की वेबसाइट से हमें बहुत ही फायदा मिलता है कोई भी बात सर्च करते हैं तो सबसे पहले आपकी ही वेबसाइट आती है हम बहुत खुश हैं कि हमको बहुत ही ना लिख मिल जाती है और मैं आपकी वेबसाइट की इंफॉर्मेशन में शेयर कर देता हूं व्हाट्सएप पर फेसबुक पर