Surah Humazah Translation Hindi | सूरह वैलुल लिकुल्ली तर्जुमा

surah waylul likulli humazah hindi

Surah Humazah Translation Hindi |

सूरह वैलुल लिकुल्ली तर्जुमा

 

Soorah Humazah In English

1. Wailul Likulli Humazatil Lumazah

2. Allazi JaMa A Maalaw Wa Ad Dadah

3. Yahsabu Anna Ma Lahu Akhladah

4. Kalla Layum Bazanna Fil Hutamah

5. Wama Adraka Mal Hutamah

6. Naarul Laahil Mooqadah

7. Allati Tat Taliu Alal Af’idah

8. Innaha Alaihim Mua’sadah

9. Fi Amadim Mumad Dadah

 

सूरह हुमजह हिन्दी में

1. वैलुल लिकुल्ली हुमज़तिल लुमजह

2. अल्लज़ी जमआ मालव व अद ददह

3. यह सबु अन्ना मा लहू अख्लदह

4. कल्ला लयुम बज़न्ना फिल हुतमह

5. वमा अदराका मल हुतमह

6. नारुल लाहिल मूक़दह

7. अल्लती तत तलिऊ अलल अफ इदह

8. इननहा अलैहिम मुअ सदह

9. फ़ी अमदिम मुमद ददह

quran in hindi

Surah Humazah Translation Hindi

1. हर उस शख्स के लिए बर्बादी है जो पीठ पीछे ऐब लगाने वाला और मुंह पर ताना देने वाला हो

2. जिस ने माल जमा किया हो और गिन गिन कर रखता हो

3. वो समझता है उसका माल हमेश उस के साथ रहेगा

4. हरगिज़ नहीं वो ज़रूर तोड़ फोड़ कर रख देने वाली (जहन्नम) में फेंक दिया जायेगा

5. और आपको पता भी है कि हुतमह (तोड़ फोड़ कर रख देने वाली) चीज़ क्या है

6. वो अल्लाह की भड़काई हुई आग है

7. जो दिलों तक जा पहुंचेगी

8. यक़ीनन वो आग उन पर बंद कर दी जाएगी

9. वो (आग के) लम्बे लम्बे सुतूनों में (घिरे हुए होंगे)

 

सूरह हुमजह की तफसीर व तशरीह

इस सूरह में तीन गुनाहों और बुराइयों का ज़िक्र

अल्लाह तआला ने इस सूरह में तीन गुनाहों और बुराइयों का ज़िक्र फरमाया है और उस पर सख्त अज़ाब की वईद भी फरमाई है

वो तीन गुनाह बुराईयां ये हैं : हुमजह, लुमजह और जमा मालिन

हुमजह का मतलब : किसी के सामने उस को बुरा कहना और उसको ताना देना

लुमजह का मतलब : किसी के पीठ पीछे उसकी बुराई करना यानि गीबत करना

पहली आयत में दोनों लफ़्ज़ों का मतलब यही है कि बुराई पीठ पीछे हो या किसी के सामने हो और जिस की वजह से सामने वाले को ज़लील किया जाये और तकलीफ पहुंचाई जाये ये दोनों बातें शरीअत में हराम हैं |

 

तीसरी बुराई : माल जमा करके रखना

दूसरी आयत में तीसरी बुराई और गुनाह बयान किया गया है कि माल जमा करके रखना और खर्च न करना, गिन गिन कर रखने का मतलब यही है कि जमा करना और खर्च न करना |

और खर्च न करने की वजह दो हैं लालच और बुख्ल (कंजूसी) अल्लाह तआला ने इस सूरह में दुसरे इंसान का ऐब तलाश करने और पीठ पीछे बुराइयाँ करने और माल की लालच करने और जब हासिल हो जाये तो उस में कंजूसी से काम लेने को मना फ़रमाया है |

 

ऐसे गुनाहगारों का क्या होगा

अल्लाह तआला ने फ़रमाया आयत नम्बर 4 में कि ऐसे लोगों को “हुतमह” में फेंका जायेगा जो कि जहन्नम का एक तबक़ा है “हुतम” के मानी तोड़ फोड़ के आते हैं और “हुतमह” उस को इसलिए कहते हैं कि जो लोग उस में दाखिल किये जायेंगे दोज़ख़ की आग उन को तोड़ फोड़ कर रख देगी जिस का असर यूँ तो पूरे जिस्म पर होगा लेकिन ख़ास कर दिल पर ज़्यादा असर होगा |

 

आग के दिलों तक पहुँचने का मतलब

दुनिया की आग जब इंसान के बदन को लगती है तो उसके दिल तक पहुँचने से पहले ही उसकी मौत हो जाती है लेकिन जहन्नम में चूंकि मौत नहीं आयेगी इसलिए आग दिलों तक पहुँच जाएगी और दिल के जलने की तकलीफ तो इंसान अपनी ज़िन्दगी में महसूस कर सकता है |

 

लम्बे लम्बे सुतूनों और आग में घिरे होने का मतलब

और आयत नंबर 8 और 9 में बताया कि जहन्नम में डाले जाने की हालत ये होगी कि उस में आग के बड़े बड़े सुतून होंगे दोज़खी इन्ही सुतूनों के बीच रहेंगे और उनको इस में डाल कर बंद कर दिया जायेगा गोया आग के संदूक में उन्हें रख कर बंद कर दिया जायेगा |

(अल्लाह हिफाज़त फरमाए आमीन)

 

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

3 Comments on “Surah Humazah Translation Hindi | सूरह वैलुल लिकुल्ली तर्जुमा”

  1. Alhamdullilah , The explaination give a relief ,and hold a momin from making any wrong statement . Allah ll give u agreat ajr for your work .

  2. Masha allah bohat khoob aur bohat madad pahunch rahi apke is translation se. Bas ise hi continue kare. Allah apka khair kare or iska behtareen ajar de ameen.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *