Surah Al Qariah Translation Hindi | सूरह अल क़ारिअह का तर्जुमा व तशरीह

Surah Al Qariah Translation Hindi

Surah Al Qariah Translation Hindi

सूरह अल क़ारिअह का तर्जुमा व तशरीह

सूरह क़ारिअह

1. अल क़ारिअह

2. मल क़ारिअह

3. वमा अदराक मल क़ारिअह

4. यौमा यकूनुन नासु कल फ़राशिल मब्सूस

5. व तकूनुल जिबालु कल इहनिल मन्फूश

6. फ़ अम्मा मन सकुलत मवाज़ीनुह

7. फ़हुवा फ़ी ईशतिर राज़ियह

8. व अम्मा मन खफ्फत मवाज़ीनुह

9. फ़ उम्मुहू हावियह

10. वमा अदराक मा हियह

11. नारून हामियह

 

Translation Surah Al Qariah | सूरह अल क़ारिअह का तर्जुमा

1. याद करो वो वाक़िया जो दिल दहला कर रख देगा

2. क्या है वो दिल दहलाने वाला वाक़िया ?

3. और क्या मालूम तुम्हें वो दिल दहलाने वाला वाक़िया क्या है ?

4. जिस दिन सारे लोग बिखरे हुए पतिंगो की तरह हो जायेंगे

5. और पहाड़ धुनकी हुई रंगीन ऊन की तरह हो जायेगा

6. तो जिस की नेकियों का वज़न बढ़ गया

7. वो तो पसंदीदा ऐशो आराम में होगा

8. और जिस का वज़न हल्का हो गया

9. तो उसका ठिकाना हाविया (नामी दोज़ख़) है

10. और क्या आपको मालूम कि हाविया क्या है ?

11. दहकती हुई आग है

Surah Al Qariah Translation

Tafseer Surah Al Qariah | सूरह अल क़ारिअह तफ़सीर

पहली तीन आयतों में यहाँ पर तीन बार अल क़ारिअह का लफ्ज़ आया है जिस से मुराद यहाँ पर सूर है ( जो कि दिल दहलाने वाला वाक़िया होगा ) जिसको हज़रत इसराफील अ.स. फूंकेंगे जिस से घबरा कर लोग मर जायेंगे यहाँ पर बार बार इस लफ्ज़ को लाकर उस की अहमियत बताई जा रही है

चौथी आयत में पतिंगे कमज़ोर भी होते हैं और बिखरे हुए भी तो बताना मक़सूद ये है कि इंसान उस वक़्त कमज़ोर और बिखरे हुए होंगे

आयत न. 5 में है जब उन को धुंका जाये तो ऊन हवा में उड़ता रहता है फिर अगर उन पर रंग डाला गया तो अलग अलग रंगों में नज़र आते हैं और चूंकि पहाड़ की अलग अलग चट्टानें अलग अलग रंगों की होती हैं तो उस वक़्त वो भी अलग रंगों की होंगी

आयत न. 6 से 8 में है कि उस दिन लोगों के आमाल तोले जायेंगे जिस के आमाल का वज़न बढ़ गया उसकी ज़िन्दगी अच्छी गुजरेगी और जिसका वज़न कम होगा वो नुकसान उठाएगा और हमेशा के लिए तकलीफ देने वाली ज़िन्दगी गुजारनी होगी |

आमाल के तौलने में दो बातें ज़िक्र की गयी हैं

अल्लाह के यहाँ कौन से अमल की अहमियत है ?

अल्लाह के यहाँ आमाल की तादाद की अहमियत नहीं है बल्कि मेअयार की अहमियत है ( यानि Quantity नहीं बल्कि Quality की अहमियत है ) एक छोटा सा अमल जो सिर्फ अल्लाह के लिए किया गया हो हो सकता है उन कई आमाल से आगे बढ़ जाये जो सिर्फ़ दिखावे के लिए किये गए हों इसीलिए ये नहीं फ़रमाया कि गिने जायेंगे बल्कि फ़रमाया तोले जायेंगे |

आमाल कैसे तोले जायेंगे ?

तोली तो वो चीज़ें जाती हैं जिनका कोई जिस्म हो लेकिन आमाल तो सिर्फ एक कैफियत का नाम है जिसकी लम्बाई, चौड़ाई, गहराई तो है नहीं
तो जान लीजिये कि आज खून में शूगर और कोलेस्ट्रोल कितना है मालूम कर लिया जाता है बुखार और ब्लड प्रेशर को तोल लिया जाता है किसने कितना करंट इस्तेमाल किया इसका वज़न कर लिया जाता है इसी तरह अल्लाह तआला आमाल तोलने की कोई तराज़ू कायम करेंगे जो तुरंत इंसान की नेकियों और बुराइयों का हिसाब कर देगी |

आयत न. 11 में है कि हविया जो कि दोज़ख़ के एक ख़ास दरजे का नाम है

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

One Comment on “Surah Al Qariah Translation Hindi | सूरह अल क़ारिअह का तर्जुमा व तशरीह”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *