Achchi Buri Khabar Sunne Ki Dua
अच्छी और बुरी खबर सुनने की दुआ
हमारे पास जो भी खबर आती है वो या तो सुन कर दिल को ख़ुशी होती है या दिल ग़मगीन हो जाता है लेकिन चाहे ख़ुशी हो या गम इस्लाम ने हमें एक हद में रहने को कहा है |
यानि कोई अगर बुरी खबर हो तो ऐसा न हो कि इंसान अपना आपा खो दे और उस ग़म को अपने सर पर सवार कर ले और अगर अच्छी और ख़ुशी की खबर हो तो ऐसा न हो कि इस ख़ुशी में हद से बढ़ जाये |
इसीलिए ऐसे मौकों पर पढने के लिए दुआएं है जिस से हम मुश्किल वक़्त में सब्र का इज़हार करें और ख़ुशी के मौकों पर अल्लाह का शुक्र बजा लायें |
अच्छी खबर सुनने की दुआ
Hindi : अल हम्दुलिल लाहि माशाअल लाहु तबारकल लाह
Translation : तमाम तारीफें उस अल्लाह ही के लिए हैं जो उस ने चाहा, अल्लाह पाक और बाबरकत है
बुरी खबर सुनने की दुआ
Hindi : अल हम्दुलिल लाहि अला कुल्लि हाल
Translation : हर हाल में अल्लाह की तारीफ़ और हम्दो सना है
नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो
Is it alright to put part of this on my personal weblog if I post a reference to this webpage?