Masha Allah Meaning Hindi | जब कोई तारीफ़ करे तो क्या कहें

Masha Allah Meaning Hindi

Masha Allah Meaning Hindi

जब कोई तारीफ़ करे तो क्या कहें

किसी की भी तारीफ़ करने में जिगर चाहिए

बुराई तो बिना हुनर के भी की जा सकती है

जब आप किसी को कोई अच्छा काम करते हुए देखते हैं या उसके मालो दौलत या इल्म को देखते हैं और उसकी तारीफ़ करना चाहते हैं या किसी को उसके नेक काम पर उसकी हौसला अफज़ाई करना चाहते हैं तो हमें उससे कौन से दुआइया कलिमात कहने चाहियें |

Masha Allah Meaning Hindi

ऐसे में सिर्फ़ इतना कहना चाहिए

Masha Allah Meaning Hindi

Hindi : माशा अल्लाह

Translation : जैसा अल्लाह ने चाहा

इसका फायदा ये है कि तारीफ़ करने वाले की नज़र का असर नहीं होता है

 

जब कोई आपकी तारीफ़ करे तो क्या करें ?

अपनी तारीफ़ किस को अच्छी नहीं लगती लेकिन जब भी कोई आप के मुंह पर आपकी तारीफ़ करे तो हमें वो करना चाहिए जो इमाम औज़ाई र.अ. ने बताया

इमाम औज़ाई र.अ. से मन्कूल है कि जब कोई उनकी तारीफ़ करता तो वो दिल ही दिल में वो अल्लाह से ये दुआ किया करते थे कि

ए अल्लाह आपका फजल है कि आपने इन लोगों पर सिर्फ मेरी अच्छाईयां ही ज़ाहिर फरमाई हैं और ये लोग मेरी तारीफ़ इसलिए कर रहे हैं क्यूंकि ये मेरी बुराइयों से बेखबर हैं लेकिन आप तो अच्छाइयों और बुराइयों को जानते हैं तो ए अल्लाह जो बातें ये नहीं जानते हैं मैं आपसे उनकी मगफिरत मांगता हूँ और तारीफ में जो जो बातें इन्होने कही हैं ए अल्लाह मैं चाहता हूँ उन बातों को मेरे हक़ में सच्चा कर दे

 

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

One Comment on “Masha Allah Meaning Hindi | जब कोई तारीफ़ करे तो क्या कहें”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *