Durood Shareef Aur Istigfaar | दुरूद शरीफ़ और इस्तिग्फार की अजीब फ़ज़ीलत

Durood Shareef Aur Istigfaar in hindi

Durood Shareef Aur Istigfaar

दुरूद शरीफ़ और इस्तिग्फार की अजीब फ़ज़ीलत

दुरूद शरीफ़ : अल्लाह के नबी स.अ. पर दुरूद भेजना

इस्तिग्फार : अपने गुनाहों पर शर्मिंदा होकर अल्लाह से माफ़ी माँगना

एक सच्चा मुस्लमान अपनी ज़िन्दगी का कोई दिन ऐसा नहीं जाने देता जिस में उस ने नबी स.अ. पर दुरूद न भेजा हो और अपने गुनाहों पर शर्मिंदा होकर अल्लाह से मगफिरत की तलब न की हो , लेकिन एक सवाल है

पहले दुरूद शरीफ़ पढ़ें या इस्तेग्फार ?

किसी बुज़ुर्ग से पुछा गया कि पहले दुरूद शरीफ़ पढ़ें या इस्तेग्फार

तो उन्होंने फ़रमाया कि इस्तिग्फार की मिसाल कपड़े धोने वाले साबुन की सी है यानि वो गुनाहों को धो देता है और दुरूद शरीफ़ की मिसाल कपड़े पर लगाने वाले इत्र ( ख़ुशबू) की सी है

तो अब आप खुद फ़ैसला करें कि पहले कपड़े पर इत्र लगायें या पहले साबुन से धोएं तो पूछने वाले ने जवाब दिया पहले कपड़े को साबुन से धोना चाहिए फिर उस पर इत्र लगाना चाहिए

तो बुज़ुर्ग साहब ने बताया कि हां पहले खूब नादिम व शर्मिन्दा होकर अपने दिल को गुनाहों की गन्दगी से धो लो फिर मुहब्बत और अकीदत से दुरूद शरीफ़ का इत्र लगाओ ताकि नबी स.अ. की मुहब्बत की ख़ुशबू अंग अंग में समा जाये

Durood Shareef Aur Istigfaar in hindi

 Istigfaar

Hindi : “अस्तगफ़िरुल्लाह”

English : Astagfirul laah

Translation : ए अल्लाह मैं तुझ से माफ़ी का तलबगार हूँ

यह सबसे मुख़्तसर और छोटी istighfar दुआ है।

 

Istigfaar Duayen | 4 इस्तगफार दुआयें कुरान और सुन्नत से

Durood Shareef

Hindi : अल्लाहुम्मा सल्लि अला मुहम्मद व अला आलि मुहम्मद

English : Allahumaa Salli Ala Muhammad Wa Ala Ali Muhammad

Translation :  ए अल्लाह रहमत भेज मुहम्मद स.अ. पर और उनकी आल पर

यह सबसे मुख़्तसर और छोटी दुरूद शरीफ़ है।

 

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

One Comment on “Durood Shareef Aur Istigfaar | दुरूद शरीफ़ और इस्तिग्फार की अजीब फ़ज़ीलत”

  1. Astagfirullah se pehle bismillah sheriif padhne ke baad kya awal or aakhir mae 3 Martha durood sheriif padhna hai or phr bad mae kya durood sheriif padhne se pehle bismillah sheriif padhna hai kya ??
    Plzz batay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *