Azaan Ke Baad Ki Dua Hindi
अज़ान के बाद की दुआ
अज़ान (Azaan ) वो चंद अलफ़ाज़ हैं जिन्हें हम 24 घंटों में पांच बार सुनते हैं और जो नमाज़ के बुलावे के तौर पर कही जाती है जंगल हो या आबादी, शहर हो या देहात, दुनिया के चारों तरफ कहीं भी नमाज़ कायम होती है तो वहां पहले अज़ान दी जाती है |
इससे पहले हम ने अज़ान हिन्दी में लिख कर पेश की थी लेकिन आज हम अज़ान के बाद पढ़ी जाने वाली दुआ बयान करेंगे जिसकी हदीस में बड़ी फ़ज़ीलत आई है इसलिए हम और आप सभी इस दुआ को ज़रूर पढ़ा करें |
अज़ान (Azaan ) के बाद की दुआ ये है
Dua In Hindi : अल्लाहुम्मा रब्बा हाज़िहिद दावतित ताम मह वस सलातिल काइमह आति मुहम्मदानिल वसीलता वल फ़जीलता वब अस हु मकामम महमूदा अल्लज़ी व अत्तह इन्नका ला तुख लिफुल मीआद |
Translation : ए अल्लाह ! इस पूरी पुकार और कायम होने वाली नमाज़ के रब हज़रत मुहम्मद स.अ. को वसीला और फ़ज़ीलत अता फरमा और उनको मक़ामे महमूद में खड़ा कर जिसका तूने उनसे वादा फ़रमाया है बेशक तू वादा खिलाफी नहीं करता |
नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो