13 Cheezon Se Roza Nahi Tootta | किन चीज़ों से रोज़ा नहीं टूटता

13 Cheezon Se Roza Nahi Tootta

किन चीज़ों से रोज़ा नहीं टूटता

1. मिस्वाक करना

रोज़े की हालत में मिस्वाक करने में कोई हर्ज नहीं चाहे मिस्वाक सूखी हो या तर हो

Kin Cheezon Se Roza Nahi Toota

2. तेल लगाना

सर में या मूंछों और दाढ़ी पर तेल लगाना से रोज़े में कोई कराहत पैदा नहीं होती

3. सुरमा लगाना

औरतें जीनत ( बनाव सिंघार ) के लिए सुरमा लगा सकती हैं मर्द को दिन में दवाई के तौर पर सुरमा लगाना चाहिए जीनत के लिए नहीं लेकिन अगर लगा लिया तो कोई हर्ज नहीं |

4. खुशबू सूंघना

रोज़ेदार के लिए खुश्बू सूंघने में कोई हर्ज नहीं है इस से रोज़ा मकरूह नहीं होता |

Kin Cheezon Se Roza Nahi Toota

 

5. दांत से खून निकलना

6. रोज़े में इंजेक्शन और ग्लूकोज़ चढ़ाना

क्यूंकि इंजेक्शन के ज़रिये दवा मेदे या दिमाग़ तक नहीं पहुँचती बल्कि रगों में जाती है और इसी के ज़रिये पूरे जिस्म में फ़ैल जाती है इसलिए इंजेक्शन से रोज़ा नहीं टूटेगा |

7. रोजे की हालत में एह्तेलाम ( Nightfall )

रोजे की हालत में एह्तेलाम होने रोज़े पर कोई असर नहीं पड़ता

8. पायरिया की पीप

पायरिया एक मर्ज़ है जिस की वजह से मसूढ़ों में पीप आती है वो थूक के साथ मिल कर पेट में जाती रहती है चूंकि ये पीप मुंह में ही पैदा होती है और इस से बचना मुमकिन ही नहीं है इसलिए इस से रोज़ा नहीं टूटेगा |

9. आँख में दवा डालना

आँख में दवा डालने से रोज़ा नहीं टूटेगा लेकिन कान में तेल दवा डालने से रोज़ा टूट जाता है लेकिन पानी पहुँचने से नहीं टूटता |

10. भूले से खाना पीना

अगर किसी को अपना रोज़ा बिलकुल याद न रहे और बेख़याली में खा पी लिया या बीवी से हमबिस्तरी कर ली बाद में याद आया तो रोज़े पर कोई असर नहीं होगा |

Kin Cheezon Se Roza Nahi Toota

11. थूक निगलना

थूक कम हो या ज़्यादा रोज़े पर कोई असर नहीं आता |

12. औरत का सालन वगैरह चखना

अगर शौहर बदजुबान और बुरी तरह से पेश आने वाला है और नमक के कम ज्यादा होने की वजह से औरत पर गुस्सा होता है तो औरत को खाने का नमक ज़ुबान पर रखकर चखने की इजाज़त है ऐसी हालत में न रोज़ा टूटेगा और न मकरूह होगा लेकिन ख़याल रहे कि सालन हलक से न उतरे |

13. बच्चों को खाना चबा कर खिलाना

अगर कोई ऐसी हालत पेश आ जाये कि कोई छोटा बच्चा हो और उसको चबा कर नर्म करके खिलाना पड़ता हो तो ऐसा करने से रोज़ा नहीं टूटता लेकिन खाना ज़ुबान पर ही रहे हलक से नीचे न उतरे |

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *