Beautiful Dua In Hindi | Dua Kaise Kare | एक ख़ूबसूरत दुआ

beautiful dua in hindi

Beautiful Dua In Hindi | Dua Kaise Kare |

एक ख़ूबसूरत दुआ

कुछ लोग कहते हैं कि हम दुआ कैसे करें और दुआ का तरीक़ा क्या है तो यहाँ पर एक ख़ूबसूरत दुआ हिन्दी में ( Beautiful Dua In Hindi ) करने का तरीक़ा बताने जा रहे हैं, आप सूरह फ़ातिहा और दुरूद शरीफ़ पढने के बाद पूरे दिल के साथ कुछ इस तरह दुआ करें

या अल्लाह – हम गुनाहगार हैं तेरी बारगाह में हाथ उठाये हुए हैं, तू करीम है करम फरमा, तू रहीम है रहम फरमा

या अल्लाह – हमारे वालिदैन और सारी उम्मत की मगफिरत फरमा

या अल्लाह – तमाम मुसलमानों की जान माल औलाद और इज्ज़त और आबरू और ईमान की हिफ़ाज़त फरमा

या अल्लाह – हमें इल्मे दीं सीखने और सिखाने की तौफ़ीक़ अता फरमा और उस पर अमल करने की तौफ़ीक़ अता फरमा

या अल्लाह – हमें नमाज़ की पाबंदी नसीब क्र और हमारी इबादतें और रोज़ा क़ुबूल फरमा

या अल्लाह – तू बीमारों को शिफ़ा अता कर, जो बेरोज़गार हैं उनको रिज्के हलाल अता फरमा, जो बेऔलाद हैं उन्हें औलाद अता फरमा, और जिनकी औलाद हैं उनको सही रास्ता चलने की तौफ़ीक़ अता फरमा

ए अल्लाह – हमारी ज़ुबान पर हमेशा कलिमए तय्यिबा जारी फरमा

ए अल्लाह – हमें कामिल ईमान नसीब फरमा

ए अल्लाह – हमें पूरे रमज़ान की नेअमतें, अनवारो बरकात से मालामाल फरमा

ए अल्लाह – हम पर अपनी रहमत नाज़िल फरमा करम की बारिश फरमा और रिज्के हलाल अता फरमा

ए अल्लाह – हमें दीने इस्लाम के अहकाम पर मुकम्मल तौर पर अमल करने वाला बना दे

ए अल्लाह – हमें अपना मोहताज बना किसी ग़ैर का मोहताज न बनाना

ए अल्लाह – हमें लैलतुल क़द्र नसीब फरमा

ए अल्लाह – हज मक़बूल नसीब फरमा

ए अल्लाह – हमें झूट गीबत,बुग्ज़ कीना और झगड़े फसाद से दूर रख

ए अल्लाह – हमसे तंगदस्ती खौफ़ घबराहट और क़र्ज़ के बोझ को दूर फरमा

ए अल्लाह – हमें शैतान और दज्जाल के फितने और नफस के शर से महफूज़ रख

ए अल्लाह – मेरे सगीरा और कबीर गुनाहों को माफ़ फरमा

ए अल्लाह – औरतों को बेपरदगी से बचा ले और बा पर्दा रहने की तौफ़ीक़ अता फरमा

ए अल्लाह – हर छोटी बड़ी बीमारी से हमें और तमाम मोमिनीन और मोमिनात को महफूज़ रख

ए अल्लाह – हमें तक़वा और परहेज़गारी अता फरमा

ए अल्लाह – हमें हमारे प्यारे नबी हुज़ूर सल्लल लाहु अलैहि वसल्लम की सुन्नत पर चलने की तौफ़ीक़ अता फरमा

ए अल्लाह – क़यामत के दिन हमें हमारे प्यारे नबी हुज़ूर सल्लल लाहु अलैहि वसल्लम के हाथ मुबारक से जामे कौसर पीना नसीब फरमा

ए अल्लाह – क़यामत के दिन हमें हमारे प्यारे नबी की शिफ़ा अत नसीब फरमा

ए अल्लाह – अपनी और अपने नबी की मुहब्बत को हमारे दिल में उतार दे

ए अल्लाह – हमें मौत की सख्ती से और क़ब्र के अज़ाब से बचा ले

ए अल्लाह – मुनकर नकीर के सवालात हम पर आसान फरमा

ए अल्लाह – क़यामत के रोज़ हमें अपना दीदार नसीब फरमा

ए अल्लाह – हमें क़यामत की गर्मी और जहन्नम के अज़ाब से बचा ले

ए अल्लाह – हमें जन्नतुल फ़िरदौस में जगह अता फरमा

ए अल्लाह – नामे आमाल हमारे दाहिने हाथ में नसीब फरमा

ए अल्लाह – हमें और तमाम मोमिन और मोमिनात को हश्र की रुसवाई से बचा ले

ए अल्लाह – अपने अर्श के साए में जगह अता फरमा

ए अल्लाह – पुल सिरात पर बिजली की तरह गुज़रने की तौफ़ीक़ अता फरमा

आमीन 

2 Comments on “Beautiful Dua In Hindi | Dua Kaise Kare | एक ख़ूबसूरत दुआ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *