5 Benefits Of Surah Al-Asr In Hindi | सूरह अस्र के 5 फ़ायदे

5 Benefits Of Surah Asr

5 Benefits Of Surah Al-Asr In Hindi |

सूरह अस्र के 5 फ़ायदे

सूरह अस्र कुरआन की 103 न. सूरह और 30 वें पारे में मौजूद है इस सूरह की ख़ासियत ये है कि ये इतनी छोटी है कि सिर्फ़ दो लाइन की है लेकिन लेकिन अगर इस में जो पैग़ाम अल्लाह की जानिब से तमाम इंसानों को दिया गया वो बहुत ही बड़ा और अज़ीम है इस सूरह को गौर और फ़िक्र के साथ कोई अगर पढ़ लेता है तो आम ज़िन्दगी में कई फ़ायदे उसको हासिल होंगे

और कुरआन की किसी भी सूरह को जब वजीफे के तौर पर पढ़ा जाये तो उसके कई फ़ायदे मिलते हैं, जैसे कभी मर्ज़ से शिफ़ा मिल रही होती है, कभी मुश्किल में आसानी का रास्ता दिखने लगता है, और कभी कोई भटका हुआ राही अपनी मन्जिल पा लेता है, तो सूरह अस्र के भी कुछ फ़ायदे और वजीफे हैं इसलिए हम यहाँ सूरह अस्र के 5 फ़ायदे बताएँगे ( 5 Benefits Of Surah Al-Asr In Hindi ) लेकिन पहले हम इस सूरह से मिलने वाले पैग़ाम को बयान करेंगे

सूरह अस्र के 3 पैग़ाम

1. वक़्त की अहमियत ( Importance Of Time )

जब हम इस सूरह को पढ़ेंगे तो पता चलेगा कि इस में वक़्त की कीमत और अहमियत को याद दिलाया है और बताया गया है कि इन्सान ख़सारे और नुक़सान में है जब तक वो अक्लमंदी के साथ इस वक़्त का इस्तेमाल न कर ले

2. अख्लाक़ी रहनुमाई (Moral Guidance)

सूरह अस्र नेक आमाल करने को बढ़ावा देती है और उन नेक आमाल के नतीजे में जो मुश्किलें आयें उन पर सब्र की तलकीन करती है और कहती है कि एक दुसरे को सच्चाई और सब्र की तरगीब देते रहो और इसपर लोगों को हक़ और सच बात और सब्र करने पर उभारते रहो

3. ज़िन्दगी की हक़ीक़त (Reality Of This Life )

ये सूरह बताती है कि वो ज़िन्दगी जो हम जी रहे हैं वो हमेशा रहने वाली नहीं है इसलिए इसलिए इस छोटी सी ज़िन्दगी की हक़ीक़त और आख़िरत की ज़िन्दगी (जो हमेशा रहने वाली है) उसका मक़सद हमारे सामने रहना चाहिए, इसलिए कभी कभार अपनी ज़िन्दगी पर गौर ज़रूर करना चाहिए

5 Benefits Of Surah Al-Asr In Hindi | सूरह अस्र के 5 फ़ायदे

1. जाएज़ मुहब्बत पैदा करने के लिए

अगर कोई शख्स किन्ही दो लोगों में मुहब्बत चाहता है जैसे उसकी मुहब्बत मेरे दिल में पैदा हो जाये या मेरी मुहब्बत उसके दिल में पैदा हो जाये चाहे औलाद का मसअला हो या मियां बीवी का मसअला हो तो अस्र के बाद इस सूरह को 102 बार पढ़ें, लेकिन पढ़ने से पहले और पढ़ने के बाद दुरूद शरीफ़ ज़रूर पढ़ लें तो इंशाअल्लाह 3 दिन में नतीजा ज़ाहिर हो जायेगा लेकिन बेहतर है 21 दिन कर ले और ये जाएज़ मुहब्बत हर घर के लिए ज़रूरी ह

याद रहे ! नजायेज़ मुहब्बत के लिए ऐसा अमल करना बहुत सख्त गुनाह है

2. सर में दर्द हो तो

अगर सर दर्द कर रहा हो और ख़त्म न हो रहा हो तो सिर्फ़ तीन बार सूरह अस्र पढ़ कर अपने या जिस को दर्द हो रहा हो उसके सर पर दम कर दे इंशाअल्लाह सर दर्द ख़त्म हो जायेगा

3. पेट में दर्द या अल्सर हो

कोई पेट के दर्द से परेशान हो या या पेट में अल्सर की वजह से जलन की तकलीफ़ झेल रहा हो तो 21 बार सूरह अस्र पढ़ कर पानी पर दम करे और उस पानी को पी लें और ये काम 11 दिन तक कर लें तो इंशाअल्लाह दर्द और जलन से छुटकारा मिल जायेगा

4. तिजोरी में सामान की हिफ़ाज़त के लिए

कोई कीमती सामान अगर तिजोरी या किसी और चीज़ में रखा हो तो 3 बार सूरह अस्र पढ़ कर उसपर फूंक दिया करें इंशाअल्लाह किसी भी तरह के नुकसान से बच जायेंगे

5. किसी ज़रुरत पूरी होने में कोई रुकावट बन रहा हो

आप की कोई ज़रुरत है जो पूरी नहीं हो रही क्यूंकि उसमें कोई दुश्मन रुकावट बन रहा है तो उस दुश्मन को रास्ते से हटाने के लिए सूरह अस्र 21 बार उस दुश्मन का तसव्वुर करते हुए पढ़ें और सामने की तरफ़ फूंक दें इंशाअल्लाह

सूरह अस्र पढ़ने के लिए क्लिक करें

अल्लाह हमारी हमारी मुश्किलों को आसान बनाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *