40 Short Hadith in Hindi And Arabic | 40 छोटी हदीसें हिन्दी में

40 Short Hadith in Hindi And Arabic

40 Short Hadith in Hindi And Arabic |

40 छोटी हदीसें हिन्दी में

अज़ीज़ दोस्तों ! अगर आप सच्चे मुसलमान हैं तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि आपके दिल में इस्लाम को जानने और उस पर अमल की ख़्वाहिश पैदा न हो क्यूंकि अगर कोई किसी को सच्चे दिल से चाहता है तो सब से पहले उसके बारे में जानने की ख्वाहिश पैदा होती है और उसकी ख़िदमत करने की और फिर उसपर अमल करने की तलब लगी रहती है

तो इसीलिए हम उन सच्चे मुसलमानों की खातिर 40 छोटी हदीसें हिन्दी में ( 40 Short Hadith in Hindi And Arabic )  दी गयी हैं ताकि पढने वालों को कोई दुश्वारी न हो और साथ ही उन हदीसों के हवाले भी पेश किये गए हैं, आप सोच रहे होंगे कि अगर हम इस हदीस को याद करें तो इसकी फ़ज़ीलत इस्लाम में क्या है और इसका फ़ायदा क्या है

हदीस याद करने की फ़ज़ीलत

जन्नत में दाख़िला : जो शख्स मेरी उम्मत के नफ़ा के लिए 40 हदीसें याद करेगा तो उस से (क़यामत के दिन) कहा जायेगा, जन्नत के जिस दरवाज़े से चाहो दाखिल हो जाओ (इस हदीस से यह मालूम होता है कि चालीस हदीसों को याद करने का काम जन्नत में पंहुचा सकता है और एक बड़ा इनाम है। )

आख़िरत में ऊँचा मक़ाम : नबी करीम (सल्लल लाहु अलैहि वसल्लम) ने फ़रमाया “जो शख्स मेरी 40 हदीसें याद करे और उसको दूसरों तक पहुंचाए तो क़यामत के दिन उसको फ़कीहों (इल्मे दीन की सूझ बूझ रखने वाला) और उलमा के साथ उठाया जायेगा (यह हदीस बताती है कि जो लोग इल्म हासिल करते हैं और इसे दूसरों तक पहुचाते हैं, उनको फ़कीहों और उलमा के साथ जगह दी जाएगी ।)

इल्म में बढ़ोतरी : हदीस को याद करने से इस्लामी मालूमात बढ़ती है और इस्लामी तालीमात को गहराई से समझने में मदद मिलती है। हदीसें हमारे सामने नबी करीम स.अ. की बातें और काम हमारे सामने लाती हैं, जिसके ज़रिये हम अपनी ज़िन्दगी को इस्लाम के मुताबिक़ ढाल सकते हैं।

40 Short Hadith in Hindi And Arabic | 40 छोटी हदीसें हिन्दी में

 1. إِنَّمَا الأَعْمَالُ بِالنِّيَّاتِ.

Hindi : तमाम आमाल का दारोमदार नियतों पर है
Reference : सही बुख़ारी हदीस नंबर 1

2. الدِّينُ النَّصِيحَةُ

Hindi : दीन खैरख्वाही का नाम है
Reference : सही मुस्लिम हदीस नम्बर 55

3. الْمُسْلِمُ أَخُو الْمُسْلِمِ

Hindi : मुसलमान मुसलमान का भाई है
Reference:  सही बुख़ारी हदीस नम्बर 2442

 4. لَا يَغْضَبْ

Hindi : गुस्सा न करो
Reference : सही बुख़ारी हदीस नम्बर 6116

 5. الْحَيَاءُ مِنَ الْإِيمَانِ

Hindi : हया ईमान का हिस्सा है
Reference: सही बुख़ारी हदीस नम्बर 24

 6. مَنْ صَمَتَ نَجَا

Hindi : जो ख़ामोश रहा उसने नजात पाई
Reference: तिरमिज़ी हदीस नम्बर 2501

 7.  لَا ضَرَرَ وَلَا ضِرَارَ

Hindi : न नुक़सान पहुँचाओ और न नुक़सान उठाओ
Reference: इब्ने माजा हदीस नम्बर 2340

 8. مَنْ سَتَرَ مُسْلِمًا سَتَرَهُ اللَّهُ

Hindi : जिस ने किसी मुसलमान की परदापोशी की अल्लाह उसकी परदापोशी करेगा
Reference: सही मुस्लिम हदीस नम्बर 2590

 9. خَيْرُكُمْ مَنْ تَعَلَّمَ الْقُرْآنَ وَعَلَّمَهُ

 Hindi :तुम में से बेहतरीन वो है जो कुरआन सीखे और सिखाये
Reference: सही बुख़ारी हदीस नम्बर 5027

 10. الدُّنْيَا سِجْنُ الْمُؤْمِنِ وَجَنَّةُ الْكَافِرِ

Hindi : दुनिया मोमिन के लिए क़ैदखाना और काफ़िर के लिए जन्नत है
Reference: सही मुस्लिम हदीस नम्बर 2956

 11. مَنْ لاَ يَرْحَمُ لاَ يُرْحَمُ

Hindi : जो रहम नहीं करता उस पर रहम नहीं किया जायेगा
Reference: सही बुख़ारी हदीस नम्बर 5997

 12. إِنَّ اللَّهَ لَا يَنْظُرُ إِلَى صُوَرِكُمْ وَأَمْوَالِكُمْ

Hindi : अल्लाह तआला तुम्हारी सूरतों और मालों को नहीं देखता
Reference: सही मुस्लिम हदीस नम्बर 2564

 13. تَبَسُّمُكَ فِي وَجْهِ أَخِيكَ صَدَقَةٌ

Hindi : तुम्हारा अपने भाई को देख कर मुस्कुराना सदक़ा है
Reference: तिरमिज़ी हदीस नम्बर 1956

14. الْكَذِبُ يَهْدِي إِلَى الْفُجُورِ

Hindi : झूट बदकारी की तरफ़ ले जाता है
Reference: सही मुस्लिम हदीस नम्बर 2607

15. مَنْ دَلَّ عَلَى خَيْرٍ فَلَهُ مِثْلُ أَجْرِ فَاعِلِهِ

Hindi : जिसने नेकी की तरफ़ रहनुमाई की, उसे भी वही अज्र मिलेगा जो नेकी करने वाले को मिलेगा
Reference*: सही मुस्लिम हदीस नम्बर 1893

 16. لَا تَحْقِرَنَّ مِنَ الْمَعْرُوفِ شَيْئًا

Hindi : किसी नेकी को मामूली न समझो
Reference: सही मुस्लिम 2626

 17. إِنَّ اللهَ جَمِيلٌ يُحِبُّ الْجَمَالَ

Hindi : बेशक अल्लाह ख़ूबसूरत है और ख़ूबसूरती को पसन्द करता है
Reference: सही मुस्लिम हदीस नम्बर 91

18. الطُّهُورُ شَطْرُ الْإِيمَانِ 

Hindi : पाकीज़गी आधा ईमान है
Reference: सही मुस्लिम हदीस नम्बर 223

 19. خَيْرُ النَّاسِ أَنْفَعُهُمْ لِلنَّاسِ

Hindi : बेहतरीन इन्सान वो है जो दूसरों के लिए नफाबख्श हो
Reference: तबरानी हदीस नम्बर 87

 20. مَنْ أَحَبَّ لِلَّهِ وَأَبْغَضَ لِلَّهِ

Hindi : जिसने अल्लाह के लिए मुहब्बत की और अल्लाह के लिए नफ़रत की
Referenc: अबू दाऊद हदीस नम्बर 4681

 21. اَلصَّدَقَةُ تُطْفِئُ غَضَبَ الرَّبِّ

Hindi : सदक़ा अल्लाह के ग़ज़ब को ठण्डा करता है
Reference: तिरमिज़ी हदीस नम्बर 664

 22. وَاللَّهُ فِي عَوْنِ الْعَبْدِ مَا كَانَ الْعَبْدُ فِي عَوْنِ أَخِيهِ

Hindi : अल्लाह बन्दे की मदद करता है जब तक बंदा अपने भाई की मदद करता है
Reference: सही मुस्लिम हदीस नम्बर 2699

 23. إِذَا دَعَاكَ فَأَجِبْ

Hindi : जब तुम्हें दावत दी जाये तो क़ुबूल करो
Reference: सही बुख़ारी हदीस नम्बर 5178

 24. الدُّعَاءُ هُوَ الْعِبَادَةُ

Hindi : दुआ इबादत का मगज़ है
Reference: तिरमिज़ी हदीस नम्बर 3372

 25. لَا يُؤْمِنُ أَحَدُكُمْ حَتَّى يُحِبَّ لِأَخِيهِ مَا يُحِبُّ لِنَفْسِهِ

Hindi : तुम में से कोई उस वक़्त तक कोई मोमिन नहीं हो सकता जब तक वो अपने भाई के लिए वही पसन्द न करे जो अपने लिए पसन्द करता है
Reference: सही बुख़ारी हदीस नम्बर 13

 26. مَنْ غَشَّنَا فَلَيْسَ مِنَّا

Hindi : जिस ने धोका दिया वो हम में से नहीं
Reference: सही मुस्लिम हदीस नम्बर 101

 27. لَا تَغْضَبْ فَتَغْضَبُ النَّارُ

Hindi : गुस्सा ना करो वरना आग में चले जाओगे
Reference: तिरमिज़ी हदीस नम्बर 2024

 28. كُلُّ مَعْرُوفٍ صَدَقَةٌ

Hindi : हर नेकी सदक़ा है
Reference: सही मुस्लिम हदीस नम्बर 1009

 29. الْمُؤْمِنُ مِرْآةُ الْمُؤْمِنِ

Hindi : मोमिन मोमिन का आइना है
Reference: अबू दाऊद हदीस नम्बर 4918

30. مَنْ سَرَّهُ أَنْ يُبْسَطَ لَهُ فِي رِزْقِهِ

Hindi : जो चाहता है कि उसका रिज्क़ फ़राख हो तो वो सिला रहमी करे
Reference: सही बुख़ारी हदीस नम्बर 2067

31. أَحْسِنْ إِلَى النَّاسِ تَكُنْ عَبْدَ اللَّهِ الْمُخْلِصِ

Hindi : लोगों से अहसान करो ताकि तुम अल्लाह के मुखलिस बन्दे बन जाओ
Referenc: अहमद हदीस नम्बर 18899

 32. لَا يَحِلُّ لِامْرِئٍ يُؤْمِنُ بِاللَّهِ وَالْيَوْمِ الآخِرِ أَنْ يُؤْذِيَ جَارَهُ

Hindi : अल्लाह और क़यामत के दिन पर ईमान रखने वाले के लिए जाएज़ नहीं कि वो अपने पड़ोसी को तकलीफ़ पहुंचाए
Reference: सही बुख़ारी हदीस नम्बर 6016

33. إِنَّ أَوَّلَ مَا يُحَاسَبُ بِهِ الْعَبْدُ يَوْمَ الْقِيَامَةِ الصَّلَاةُ 

Hindi : क़यामत के दिन सब से पहले नमाज़ का हिसाब लिया जायेगा
Reference: तिरमिज़ी हदीस नम्बर 413

 34. الْمُؤْمِنُ لِلْمُؤْمِنِ كَالْبُنْيَانِ

Hindi: मोमिन मोमिन के लिए दीवार की तरह है, एक दुसरे को मज़बूत करता है **
Reference: सही मुस्लिम हदीस नम्बर 2585

 35. مَنْ لاَ يَشْكُرُ النَّاسَ لاَ يَشْكُرُ اللَّهَ

Hindi : जो लोगों का शुक्र अदा नहीं करता वो अल्लाह का शुक्र अदा नहीं करता
Reference: तिरमिज़ी हदीस नम्बर 1954

 36. مَنْ صَلَّى عَلَيَّ وَاحِدَةً صَلَّى اللَّهُ عَلَيْهِ بِهَا عَشْرًا

Hindi : जिस ने मुझ पर एक बार दुरूद भेजा अल्लाह उस पर दस बार दुरूद भेजेगा**
Reference: सही मुस्लिम हदीस नम्बर 408

 37. إِنَّ اللَّهَ كَتَبَ الْإِحْسَانَ عَلَى كُلِّ شَيْءٍ

Hindi : बेशक अल्लाह त आला ने हर काम में अहसान का हुक्म दिया है
Reference: सही मुस्लिम हदीस नम्बर 1955

38. إِنَّمَا بُعِثْتُ لأُتَمِّمَ مَكَارِمَ الْأَخْلَاقِ

Hindi : मुझे अच्छे अखलाक़ की तकमील के लिए भेजा गया है
Reference: मुवत्ता इमाम मालिक हदीस नम्बर 1614

 39. إِذَا مَاتَ الإِنْسَانُ انْقَطَعَ عَمَلُهُ إِلاَّ مِنْ ثَلاَثٍ

Hindi: जब इन्सान का इन्तेक़ाल हो जाता है तो उसके आमाल का सिलसिला ख़त्म हो जाता है सिवाए तीन चीज़ों के: (1) सद्क़ये जारिया, (2) इल्म जिस से फ़ायदा उठाया जाये, (3) नेक औलाद जो दुआ करे
Reference: सही मुस्लिम हदीस नम्बर 1631

 40. الْكَلِمَةُ الطَّيِّبَةُ صَدَقَةٌ.

Hindi: अच्छी बात कहना सदक़ा है
Reference: सही मुस्लिम हदीस नम्बर 1009

अल्लाह तआला हम सबको इन हदीसों के याद करने और इनकी फ़ज़ीलत हासिल करने और इन तमाम हदीसों पर अमल करने की तौफ़ीक़ अता फ़रमाए

आमीन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *