Aaina (Mirror) Dekhne Ki dua In Hindi | आईने में देखने की दुआ

Aaina (Mirror) Dekhne Ki dua In Hindi

Aaina (Mirror) Dekhne Ki dua In Hindi |

आईने में देखने की दुआ

आइना जोकि अल्लाह की नेअमतों में से एक बहुत ख़ास नेअमत है, हम और आप जब सुबह तैयार होते हैं तो खुद को आइने में ज़रूर देखते हैं ताकि हम खुद को एक शाइस्ता और मुहज्ज़ब इन्सान के तौर पर संवार सकें और ज़ाहिरी कमियों को मिटा सकें और ये रोज़ाना का रूटीन है जो आमतौर पर हर कोई करता है, खासकर महिलाएं।

आईने में देखना अपने आप को सुंदर और ख़ूबसूरत बनाना सबकी फितरत में शामिल है ताकि जब आप कहीं जा रहे हों लोगों से मिल रहे हों और आगे बढ़ रहे हों तो आप आत्मविश्वास और कॉन्फिडेंस से भरे दिख सकें।

लेकिन अगर आइने में देखने के साथ साथ रोज़ाना के रूटीन में अगर आईने में देखने की दुआ ( Aaina (Mirror) Dekhne Ki dua In Hindi ) को भी शामिल कर लिया जाये बल्कि आइने पर ही लिख कर इसको चिपका दिया जाये और डेली पढ़ा जाये, तो आत्म-संदेह (Low-Confidence) आप पर हावी नहीं होगा, आत्मविश्वास (Self-Confidence) बढ़ेगा, और ज़िन्दगी क़ाबू में आयेगी इंशाअल्लाह इसलिए जब भी आईना देखें हर बार इस पावरफुल दुआ को ज़रूर पढ़ा करें।

और जैसा कि हर मुसलमान को अपने हर काम से पहले दुआ को ज़रूर पढ़ना चाहिए क्यूंकि हम सब के आक़ा हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा (सल्लल लाहु अलैहि वसल्लम) हर काम से पहले कोई न कोई दुआ ज़रूर पढ़ते थे वो दुआएं हदीस में दर्ज हैं और हर मुसलमान को ऐसा करने की तरगीब दी गयी है

इसलिए हम यहाँ पर आईने में देखने की दुआ के साथ साथ उसका तरजुमा भी पेश करेंगे ताकि हर पढने वाले को आसानी हो और ये भी मालूम हो कि जो वो पढ़ रहा है उसका मतलब क्या है

Aaina (Mirror) Dekhne Ki dua In Hindi

| आईने में देखने की दुआ

aaina dekhne ki dua tarjume ke saath

Hindi : अल्लाहुम्मा अन्ता हस्सनता खल्क़ी फ़ हस्सिन खुलुक़ी

English : Allahumma Anta Hassanta Khalqi Fa Hassin Khuluqi

Translation : ए अल्लाह ! तूने मेरी सूरत (शक्ल) अच्छी बनाई तो मेरी सीरत भी अच्छी बना दे

अल्लाह तआला अमल की तौफ़ीक़ अता फ़रमाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *