Anmol Khazana Wazifa Ke Fayde Hindi Me |
अनमोल ख़ज़ाना वज़ीफ़े के फ़ायदे
दोस्तों ! जैसा कि आपको मालूम है कि इस वेबसाइट पर हम बेहतरीन से बेहतरीन दुआएं और वज़ीफे आप से शेयर करते रहते हैं तो उन्ही वज़ीफों को पढ़ कर हमारे एक visitor ने हम से ये रिक्वेस्ट की अनमोल ख़ज़ाना वज़ीफ़ा हिन्दी में पेश कर दें ( Anmol Khazana Wazifa Ke Fayde Hindi Me )
तो पहले मुझे इस वजीफे के बारे में ज़्यादा मालूम नहीं था लेकिन जब मैंने इसके बारे में पढ़ा और मालूमात की, तो पता चला कि इस वजीफे के फ़ायदे इतने ज़्यादा हैं कि इसका नाम ही अनमोल ख़ज़ाना वज़ीफ़ा पड़ गया, और मैंने उन लोगों के वाकिआत भी पढ़ें जिसमें उन्होंने ने इसको पढ़ने के बाद अपने अन्दर हैरत अंगेज़ बदलाव महसूस किया और इससे फ़ायदा उठाया
Anmol Khazana Wazifa Ke Fayde Hindi Me
ये वज़ीफ़ा
- रोज़गार की मुश्किलें
- तरक्क़ी में रुकावट
- घरेलू झगड़ों
- औलाद का बिगड़ जाना
- जादू और जिन्नात का असर
- कारोबार में रुकावट
- बुरी नज़र का असर
- जलने वालों और दुश्मनों का शर
- रोहानी तरक्क़ी
- ला इलाज बीमारी
के लिए बहुत फ़ायदेमंद है
Anmol Khazana Wazifa
नीचे दी गयी 6 दुआओं को पहले दुरूद शरीफ़ फ़िर बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम के साथ पढ़ें
बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम
अल्हम्दुलिल्लहि रब्बिल आलमीन, अर रहमानिर रहीम,
मालिकि यौमिद्दीन, इय्याक नअ’बुदु व इय्याका नस्तईन,
इहदिनस् सिरातल मुस्तक़ीम, सिरातल लज़ीना अन अमता अलय हिम,
गैरिल मग़दूबि अलय हिम् वलद दाललीन (अमीन) *.
आयतुल कुर्सी हिन्दी में
अल्लाहु ला इलाहा इल्लाहू, अल हय्युल क़य्यूम, ला तअ’खुज़ुहू सिनतुव वला नौम,
लहू मा फिस सामावाति वमा फ़िल अर्द, मन ज़ल लज़ी यशफ़ऊ इन्दहू इल्ला बिइजनिह,
यअ’लमु मा बैना अयदीहिम वमा ख़ल्फहुम, वला युहीतूना बिशयइम मिन इल्मिही इल्ला बिमा शा..अ,
वसिअ कुरसिय्यु हुस समावति वल अर्द, वला यऊदुहू हिफ्ज़ुहुमा, वहुवल अलिय्युल अज़ीम
आले इमरान : आयत 18 और 19
शहिदल लाहु अन्नहू ला इलाहा इल्ला हुवा वल मलाइ-कतु वउलुल इल्मि क़ाईमम बिल क़िस्त, ला इलाहा इल्ला हुवल अज़ीज़ुल हकीम
इन्नद दीना इन्दल लाहिल इस्लाम, वमख़ त-लफ़ल लज़ीना ऊतुल किताबा इल्ला मिम बअ’दि माजा अहुमुल इल्मु बग्यम बैनहुम, वमै यक्फुर बि आयातिल लाहि, फ़इन्नल लाहा सरीउल हिसाब
आले इमरान : आयत 26 27
क़ुलिल लाहुम्मा मालिकुल मुल्कि तुअ’तिल मुल्का मन तशाउ व तन्ज़िउल मुल्का मिम्मन तशाउ व तुइज़्ज़ु मन तशाउ व तुज़िल्लु मन तशाउ बियदिकल खैर, इन्नका अला कुल्लि शैइन क़दीर
तूलिजुल लैला फ़िन् नहारि व तूलिजुन नहार फ़िल लैल, व तुख़रिजुल हय्या मिनल मैयिति व तुख़रिजुल मय्यिता मिनल हय्य, वतरज़ुक़ु मन तशाउ बिगैरि हिसाब
सूरह तौबा, 128 से 129
लक़द जा अकुम रसूलुम मिन अन्फुसिकुम अजीज़ुन अलैहि मा अनित्तुम हरीसुन अलैकुम बिल मुअ’मिनीना रऊफ़ुर रहीम, फ़इन तवल्लौ फ़क़ुल हस्बियल लाह, ला इलाहा इल्ला हुवा अलैहि तवक्कलतु वहुवा रब्बुल अरशिल अज़ीम
अल्लाहुम्मा अन्ता रब्बी ला इलाहा इल्ला अन्ता अलैका तवक्कलतु वअंता रब्बुल अरशिल करीम, माशाअल लाहु काना वामा लम यशअ’ लम यकुन वला हौला वला क़ुव्वता इल्ला बिल लाहिल अलिय्यिल अज़ीम
दुआए हज़रत अबू दरदा
अअ’लमु अन्नल लाहा अला कुल्लि शैइन क़दीर, वअन्नल लाहा क़द अहाता बिकुल्लि शैइन इल्मा, अल्लाहुम्मा इन्नी अउज़ुबिका मिन शररि नफ्सी, वमिन शररि कुल्लि दाब बतिन अन्ता आखिज़ुम बिना सियातिहा, इन्ना रब्बी अला सिरातिम मुस्तक़ीम
अनमोल ख़ज़ाना नम्बर 2
या लतीफ़म बि ख़ल्किही
या अलीमम बि ख़ल्किही
या ख़बीरम बि ख़ल्किही
उल्तुफ़ बी या लतीफ़ु या अलीमु या ख़बीर
अल्लाह तआला हम सबकी मुश्किलों को आसान फ़रमाए