Azaan History In Hindi
अज़ान की शुरुआत कब हुई और पहले मुअज्ज़िन कौन हैं ?
अज़ान की शुरुआत कब हुई ?
अज़ान की शुरुआत 2 हिजरी में हुई
Migration In Islam In Hindi | हिजरी कैलेण्डर कब शुरू हुआ और हिजरत किसे कहते है
अज़ान की ज़रुरत क्यूँ महसूस हुई ?
अज़ान की ज़रुरत इसलिए महसूस हुई कि सब लोग मिल एक वक़्त में नमाज़ अदा कर सकें |
जब मशवरा माँगा गया तो किसी ने मशवरा दिया कि ऊंची जगह पर आग जला दी जाये ( जैसे मजूसी करते थे ) किसी ने कहा बिगुल बजा दिया जाये ( जैसे यहूदी करते थे ) किसी ने घंटा बजने का मशवरा दिया ( जैसे नस्रानी करते थे ) लेकिन नबी स.अ. ने किसी के मशवरे को पसंद नहीं फ़रमाया |
दुसरे दिन हज़रत अब्दुल्लाह बिन ज़ैद अंसारी र.अ. और हज़रत उमर र.अ. एक के बाद आ कर अर्ज़ किया कि उन्होंने ख्वाब में इन अलफ़ाज़ को सुना है ( जो अब अज़ान में कहे जाते जाते हैं ) तो नबी स.अ. ने लोगों को नमाज़ के खातिर जमा करने के लिए इन्ही अलफ़ाज़ को पसंद फ़रमाया |
अज़ान देने वाले को क्या कहते है ?
अज़ान देने वाले को मुअज्जिन ( Muazzin ) कहते है
सब से पहले मुअज्जिन कौन हैं ?
इस्लाम के सब से पहले मुअज्जिन बिलाल इब्न रबाह या बिलाल अल-हबशी हैं इनको हबशी इसलिए कहते हैं क्योंकि वह हबश (अबीसीनिया) इलाक़े से थे, जिसे अब इथियोपिया (Ethiopia) के नाम से जाना जाता है।
Azaan
अज़ान
1.अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर
Alahuakbar Allahuakbar
अल्लाह सब से बड़ा है अल्लाह सब से बड़ा है
अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर
Alahuakbar Allahuakbar
अल्लाह सब से बड़ा है अल्लाह सब से बड़ा है
2. अश हदू अल्ला इलाहा इल्लल लाह
मै गवाही देता हूँ अल्लाह सब से बड़ा है
Ashhadu Alla Ilaha Illal Lah
अश हदू अल्ला इलाहा इल्लल लाह
Ashhadu Alla Ilaha Illal Lah
मै गवाही देता हूँ अल्लाह सब से बड़ा है
3. अश हदू अनना मुहम्मदर रसूलुल्लाह
Ash Haduan Na Muhammadar Rasoolul Laah
मै गवाही देता हूँ कि मुहम्मद अल्लाह के रसूल हैं
अश हदू अनना मुहम्मदर रसूलुल्लाह
Ash Haduan Na Muhammadar Rasoolul Laah
मै गवाही देता हूँ कि मुहम्मद अल्लाह के रसूल हैं
4. Hayya Alas Salah
हय्या अलस सलाह
आओ नमाज़ की तरफ
Hayya Alas Salah
हय्या अलस सलाह
आओ नमाज़ की तरफ
5. हय्या अलल फलाह
Hayya Alal Falaah
आओ कामयाबी की तरफ
हय्या अलल फलाह
Hayya Alal Falaah
आओ कामयाबी की तरफ
6. अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर
Alahuakbar Allahuakbar
अल्लाह सब से बड़ा है अल्लाह सब से बड़ा है
7. ला इलाहा इल्लल लाह
La Ilaha Illal Laah
अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं
अज़ान का जवाब कैसे दें
जब भी अज़ान दी जाती है तो उसका जवाब देना सुनने वाले पर लाजिम हो जाता है और उसका जवाब इस तरह दिया जाता है कि
जब मुआज्ज़िन कहे अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर
तो जवाब में आप भी इन्ही अलफ़ाज़ को दोहराएँ और कहें “अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर”
लेकिन जब हय्या अलस सलाह पर ए तो आप को कहना है “ला हौला वला कुव्वता इल्ला बिल्लाह”
अज़ान के बाद की दुआ
Hindi Me
अल्लाहुम्मा रब्बा हज़िहिद दावतित ताम्मह वस सलातील क़ाइमह
आति मुहम्मदा निल वसीलता वल फजीलता वब अस हु मकामम महमूदा
अल्लज़ी व अत्तह इन्नका ला तुख्लिफुल मीआद
इक़ामत
यानी जब लोग नमाज़ के लिए खड़े होते हैं तो इकामत कही जाती है और इस में इस में सरे अलफ़ाज़ वही होते हैं जो अज़ान में होते हैं लेकिन कुछ अलफ़ाज़ ज्यादा किये जाते हैं वो नीचे रेड कलर में हैं
Alahuakbar Allahuakbar
अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर
Alahuakbar Allahuakbar
अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर
Ashhadu Alla Ilaha Illal Lah
अश हदू अल्ला इलाहा इल्लल लाह
Ashhadu Alla Ilaha Illal Lah
अश हदू अल्ला इलाहा इल्लल लाह
Ash Haduan Na Muhammadar Rasoolul Laah
अश हदू अनना मुहम्मदर रसूलुल्लाह
Ash Haduan Na Muhammadar Rasoolul Laah
अश हदू अनना मुहम्मदर रसूलुल्लाह
Hayya Alas Salah
हय्या अलस सलाह
Hayya Alas Salah
हय्या अलस सलाह
Hayya Alal Falaah
हय्या अलल फलाह
Hayya Alal Falaah
हय्या अलल फलाह
Qad Qamatis Salaah
क़द क़ामतिस सलाह
Qad Qamatis Salaah
क़द क़ामतिस सलाह
Alahuakbar Allahuakbar
अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर
La Ilaha Illal Laah
ला इलाहा इल्लल लाह
नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो