Benefits of wuzu in hindi

Benefits of Wuzu In Hindi | वुज़ू की 13 बरकतें और फ़ायदे

Benefits of Wuzu In Hindi

वुज़ू की 13 बरकतें और फ़ायदे

वुज़ू करना यानि नमाज़ से पहले जिस्म के उन हिस्सों को धोना जिसका शरीअत ने धोना ज़रूरी बताया है और वुज़ू नमाज़ की कुंजी है यानि अगर वुज़ू नहीं तो नमाज़ नहीं होगी इसलिए नमाज़ से पहले खूब अच्छी तरह से वुज़ू करना फ़र्ज़ है इस से पहले हम ने वुज़ू का तरीक़ा पोस्ट किया था लेकन आज हम बताएँगे कि वुज़ू की रहमतें बरकतें और फ़ायदे क्या हैं

बावुजू : जो वुज़ू टूटने पर फ़ौरन वुज़ू कर लेते हैं कभी बे वुज़ु नहीं रहते

अल्लाह के रसूल सल्लल लाहु अलैहि वसल्लम ने हमेशा बावुज़ू रहने वालों के बारे में फ़रमाया है कि

1. बावुज़ू रहने वाले के जिस्म के तमाम हिस्से तस्बीह करते रहते हैं

2. उसकी तक्बीरे ऊला इंशाअल्लाह नहीं छूटती है

3. जब वो सोता है तो अल्लाह तआला फ़रिश्ते भेजते हैं जो उसको इंसान व जिन्नात के शर से हिफ़ाज़त करते हैं

4. वो नबी की सुन्नत का पाबन्द रहता है

5. अल्लाह तआला उसके फ़क्र ( तंगी ) को दूर कर देते हैं और हाजत व ज़रुरत पूरी कर देते हैं

6. तमाम फ़रिश्ते और अल्लाह के अर्श उठाने वाले उसके लिए मगफिरत की दुआ करते हैं

7. मौत के वक़्त उसे गैब से आवाज़ आती है कि “ए मेरे बन्दे कोई खौफ़ और गम न कर क्यूंकि मैं तुझ से राज़ी हूँ”

8. मौत की सख्ती उस पर आसान हो जाती है

9. किरामन कातिबीन ( नेकी और बुराई लिखने वाले फ़रिश्ते ) का क़लम उसका सवाब लिखने की वजह से हर वक़्त तर रहता है

10. अल्लाह तआला उसको जन्नत के शहद की ऐसी शराब पिलाएगा जिस पर आज तक मुहर लगा रखी है

11. उसको अल्लाह की इबादत की तौफ़ीक़ नसीब होगी

12. उसका दिल हमेशा नर्म रहेगा जिस की वजह से अल्लाह तआला उसको शहीदों के ज़ुमरे दाख़िल करेंगे

13. उसका शुमार अल्लाह और रसूल की जमात में होगा

Benefits of wuzu hindi

Benefits Of Wuzu | वुज़ू करने के फ़ायदे

1. यह Scientific Research से साबित होता है कि वुज़ू जिस्म से बैक्टीरिया को हटा देता है।

2. वुज़ू ब्लडप्रेशर को कंट्रोल करता है और हमारे रक्त संचार प्रणाली को बनाए रखता है।

3. वुज़ू हमारे जिस्म को तरोताजा करता है, पैगंबर मुहम्मद (स.अ.) ने बिस्तर पर जाने से पहले वुज़ू करने की सलाह दी है। हाथ, मुँह, पैर, और आँखों को सोने से पहले ठंडे पानी से धोना योग विशेषज्ञों भी बताते हैं ।

4. नाक धोने से माइक्रोबिक बीमारियों (Microbic diseases ) से बचाव होता है। यह धूल और कीटाणुओं को जिस्म में होने से रोकता है।

5. वुज़ू के दौरान हाथ धोने से आपके हाथों से सभी कीटाणु धुल जायेंगे और कुल्ली करने से मुंह से खाद्य कणों और बैक्टीरिया निकल जायेंगे ।

6. चेहरा धोने से त्वचा मजबूत होती है और सिर में भारीपन और थकान के अहसास से राहत मिलती है।

7. वुज़ू से हम अपनी त्वचा को बैक्टीरिया और कई त्वचा रोगों ( Skin Diseases ) से बचा सकते हैं।

ऐसे और कई फ़ायदे वुज़ू के हैं जो यहाँ बयान नहीं किये गए हैं

अल्लाह हम सबको अच्छी तरह वुज़ू की तौफ़ीक़ अता फरमाए

 

One thought on “Benefits of Wuzu In Hindi | वुज़ू की 13 बरकतें और फ़ायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *