Blood Pressure Ka Wazifa (Dua)
ब्लड प्रेशर के लिए वज़ीफा
आज अक्सर लोग एक बीमारी से जूझ रहे हैं वो है ब्लड प्रेशर ( Blood Pressure ) और इसके चलते वो काफी परेशान रहते हैं जिसमें इलाज चलता रहता है और डाईट पर भी काफी ध्यान देना पड़ता है |
खैर ! अगर आप या आपका कोई रिश्तेदार इस से पीड़ित है तो एक वजीफा जिसको मैंने किसी के पूछने पर बताया भी था सोचा कि आज सभी को शेयर कर दूं ताकि एक बड़ी तादाद इस से फायदा उठा सके जो इस बीमारी को लेकर परेशान हैं |
जो इलाज आप कर रहे हैं वो करते रहें साथ में इस वज़ीफे को भी करते रहें इंशा अल्लाह बहुत जल्द शिफा मिलेगी
ब्लड प्रेशर के लिए वज़ीफा
1.इस वज़ीफे रोज़ाना करना है
2. पहले दुरूद शरीफ़ तीन बार
3.फिर इस आयत को रोज़ाना 101 बार पढ़ ले
अरबिक में ﴿3:134﴾ وَالۡكٰظِمِيۡنَ الۡغَيۡظَ وَالۡعَافِيۡنَ عَنِ النَّاسِؕ وَاللّٰهُ يُحِبُّ الۡمُحۡسِنِيۡنَۚ
हिन्दी में : वल काजी मीनल गैज़ा वल आफ़ीना अनिन नास वल लाहू युहिब्बुल मुहसिनीन
इंग्लिश में : Wal Kaaziminal Gaiza Wal Aafeena Anin Naas Wal Laahu Yuhibbul Muhsineen
4.फिर दुरूद शरीफ़ तीन बार
अगर ये न कर पाए तो दूसरा वजीफा किया जा सकता है
दूसरा वज़ीफ़ा दिल की घबराहट और ब्लडप्रेशर को कंट्रोल करने के लिए
1.313 बार दुरूदे इब्राहीमी ( जो नमाज़ में पढ़ी जाती है ) पढ़ें
2.और अपने सीने पर दम कर ले
3.रोज़ाना इसे करते रहें
दुरूदे इब्राहीमी (दुरूद शरीफ़) ये है
हिन्दी में :
अल अहुम्मा सल्लि अला मुहम्मादिव व अला आलि मुहम्मद
कमा सल लैता अला इब्राहीम व अला आलि इब्राहीम इन्नका हमीदुम मजीद
अल अहुम्मा बारिक अला मुहम्मदिव व अला आलि मुहम्मद
कमा बारकता अला इब्राहीम व अला आलि इब्राहीम इन्नका हमीदुम मजीद
Durood Shareef In English :
Allahumma Salli Ala Muhaamadiw Wa Ala Aali Muhammad
Kama Sal Laita Ala Ibraheema Wa Ala Aali Ibraheema Innaka Hameedum Majeed
Allahumma Baarik Ala Muhaamadiw Wa Ala Aali Muhammad
Kama Barakta Ala Ibraheema Wa Ala Aali Ibraheema Innaka Hameedum Majeed
नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो
रोजी बरकत माल की