Chehre Ki Khubsurti Ke Liye Dua
चेहरे की ख़ूबसूरती के लिए वज़ीफ़ा
ख़ूबसूरत चेहरा जो अल्लाह की एक बहुत बड़ी नेअमत है, लेकिन आम ज़िन्दगी में हमारे खानपान और प्रदूषण की वजह से इस पर दाग़ धब्बे आ जाते हैं जिससे चेहरे का नूर ख़त्म हो जाता है, और हम में से हर एक इन दाग़ धब्बों को मिटाने के लिए और क़ुदरती ख़ूबसूरती पाने के लिए हर तरह के जतन करता है, चलिए आज हम चेहरे की ख़ूबसूरती के लिए दुआ ( Chehre Ki Khubsurti Ke Liye Dua ) और इसका रोहानी और जिस्मानी इलाज बताते हैं जो अगर आप करेंगे तो इंशाअल्लाह चेहरा बा रौनक़ और पुरनूर होगा |
चेहरे की ख़ूबसूरती के लिए रोहानी अमल
दुरूद शरीफ़
औरत हो या मर्द मेकअप करने के बजाये दुरूद शरीफ़ की आदत डालें और इस पर एक महीना अमल करें फिर आप ख़ुद महसूस करेंगे कि आप के चेहरे पर पुरनूर तब्दीली आई है |
ख़ूबसूरत चेहरे के लिए जिस्मानी अमल
ज़ैतून का तेल
ज़ैतून का तेल ( Olive oil ) ज़ैतून के फलों से निकाला जाता है जो वजन के कम करने, कब्ज की शिकायत होने, शुगर के बढ़ जाने, बालों की तमाम समस्या के समाधान या पिंपल जैसी मुश्किल से पीछा छुड़ाने, दिमाग़ और हड्डियों के लिए बहुत ही कारगर है और यह चेहरे के लिए बहुत ही बेहतरीन है |
बादाम का तेल
बादाम का तेल ( Almond Oil ) इस तेल मे मौजूद एन्टी-ऑक्सीडेंट चेहरे की कई प्रोब्लम से पीछा छुड़ाने में आपकी मदद करते हैं और skin को ख़ूबसूरत बना देते है |
इनका इस्तेमाल कैसे करें ?
आपको सिर्फ इतना करना है कि इन दोनों तेल को मिला कर रख देना है और फिर सुबह व शाम चेहरे पर लगाना है जिससे आप के चेहरे पर इंशा अल्लाह क़ुदरती रौनक आएगी |
नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो
Muje or thalem hasel krni he to or buaye bheje
ji bilkul, ham bhejte rakhenge aap ilm hasil karte huye isko share bhi karte rahiye. shukriya