वुजू में की जाने वाली आम गलतियाँ
-
1. वुजू के वक़्त रंग लगा रहना
हदीस के मुताबिक गुसल में पूरे बदन पर और वुजू में जिस्म के हिस्सों पर पानी बहन ज़रूरी है अगर बाल बराबर भी जगह खुश्क रह गयी तो वुजू और गुस्ल नहीं होगा और जब ग़ुस्ल नहीं होगा तो सारी नमाज़ें गारत हो जाएँगी
2. वुजू के वक़्त नाखूनों पर नेल पालिश लगी रहना
हदीस से मालूम होता है कि जहाँ धोने का हुक्म है वहां कोई जगह खुश्क नहीं रहनी चाहिए लेकिन आज कल औरतें अपने नाखूनों पर जो नेल पालिश लगाती हैं उस पालिश के रहते वुजू नहीं होगा और न ही गुसल होगा इसलिए कि इसकी वजह से पानी नाखूनों तक नहीं पहुँचता अव्वल तो उलमा ने ऐसी सुर्खी और नेल पालिश लगाने से मना किया है लेकिन अगर लगाया है तो वुजू या गुसल से पहले उसको खुरचना पड़ेगा
9 Things About Wuzu | वो 9 चीज़ें जो वुजू को तोड़ देती हैं
3. नींद के बाद वुजू न करना
अक्सर देखने में आता है कि लोग सोते रहते हैं ख़ास तौर से फज्र और जुमा के वक़्त जब नमाज़ खड़ी होती है तो उस में शामिल हो जाते हैं गहरी नींद जिसमें आदमी को होश न हो उस से वुजू टूट जाता है
4. वुजू में धोये जाने वाले तमाम हिस्सों को तीन बार से ज्यादा धोना
नबी सल्लाल लाहू अलिही वसल्लम से तीन बार धोना साबित है इस से ज्यादा नहीं
लिहाज़ा तीन बार से ज्यादा धोना मकरूह है यानि नापसंदीदा अमल है अगर कोई शख्स इस नियत से धोये कि ये सवाब या सुन्नत है तो ये मकरूह तहरीमी है
5. औरतों का पाकी के बाद नहाने में देर करना
हैज़ ( माहवारी ) और निफ़ास ( बच्चे की विलादत के बाद आने वाला खून ) के फ़ौरन बाद नहाना वाजिब नहीं लेकिन इस में देर करना भी मुनासिब नहीं गुसल में इतनी देर कर दी की एक नमाज़ का वक़्त निकल जाये तो ये हराम और गुनाहे कबीर है
Method Of Wazu | वजू कैसे करे | सुन्नत और फ़राइज़