Depression ka Ilaj

Depression ka Ilaj | हज़रत अली (र.अ.) ने डिप्रेशन के 7 इलाज सिखाए हैं

Depression ka Ilaj

हज़रत अली (र.अ.) ने डिप्रेशन के 7 इलाज सिखाए हैं

डिप्रेशन एक मानसिक और ज़हनी बीमारी है जो आपको एक उदास मूड में रखती है, जिससे आप अपने काम ठीक से नहीं कर पाते और आपकी सेहत पर भी असर पड़ता है और अगर वक़्त रहते इसका इलाज नहीं किया गया तो बहुत कम समय में ये बीमारी इंसान को खा जाती है |

इसीलिए इससे रिलेटेड इलाज के बारे में हमें बात ज़रूर करना चाहिए | हज़रत अली (र.अ.) ने हमें इलाज के तौर पर लगभग 1500 साल पहले ये 7 चीजें सिखाई जिनसे हमें इस मानसिक बीमारी से लड़ने में मदद मिल सकती है।

1. अपने सिर पर ठंडा पानी डालें

यानि, नहा लें, क्यूंकि इससे आप अन्दर तक सुकून महसूस करेंगे |

2. खुद को साफ करें

मतलब अपने कपड़े धोयें, इत्र लगायें और वुज़ू बनायें ।

3. अल्लाह को याद करें जब भी आप डिप्रेशन में हों

Depression ka Ilaj hindi

हमेशा दुआ और ज़िक्र करें जब भी आप उदास महसूस करें, ख़ास कर सूरह अल कहफ, कुरान (18:39) के इन अलफ़ाज़ को कहें
ला हौला वला कुव्वाता इल्ला बिल्लाह

4. अंगूर खाना

Depression ka Ilaj

हज़रत अली (र.अ.) से जुड़ी कई रिवायतों में यह देखा गया है कि अंगूर खाने पर दिमाग से बड़ी मात्रा में तनाव को दूर करने में मदद मिल सकती है।

 

5. अपनी खुद की लाइफस्टाइल जिएं

इस दुनिया में, हर कोई क़ुदरती चीज़ों को छोड़ कर दुनियावी चीज़ों में सुकून ढूँढ रहा है , जो कि तमाम टेंशन से जुडी हुई है। हम अक्सर महंगी चीजें पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं! और जब हम उन्हें हासिल नहीं कर पाते, तो यही चीज़ हमें उदास कर देती है। हम ज़रा इस महंगे और सस्ते लाइफस्टाइल से अलग हट कर एक क़ुदरत की दी हुई इस अनमोल ज़िन्दगी को समझें |

6. ईर्ष्या ( जलन ) को अलविदा कह दो !

किसी से, या किसी चीज से जलन न रखें। अगर उसके पास कोई चीज़ है तो वो अल्लाह का दिया हुआ है अगर हम उससे जलन रखेंगे तो गोया कि अल्लाह ने जो उस पर महरबानियां की हैं उस से हम नाखुश हैं, इसलिए ऐसा कभी न करें । अल्लाह ने हमारे लिए जो कुछ भी चुना है वही हमारे लिए बेहतर है !

7. ख़ुश रहें और जो आपके पास है उसके लिए अल्लाह के शुक्रगुज़ार रहें!

माल इक्टठा करने और ओहदे और रुतबे को पाने के लिए अपने आप को किसी से Compare न करें अल्लाह की नेअमतों का शुक्रिया अदा करें और कभी कोई ज़रुरत महसूस हो तो अल्लाह ही से मांगें ।

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

2 thoughts on “Depression ka Ilaj | हज़रत अली (र.अ.) ने डिप्रेशन के 7 इलाज सिखाए हैं

  1. I’m passed my 12th exam and I dropped a year for neet exam preparation to get admission in medical college but couldn’t success in exam to admission in any medical college, so another one year going waste, so I’m very depressed and disappointed nothing give me good feeling please me what can I do I’m so nervous for future

  2. mujhe bahut khush hui hamare hajrat al r.h.a. ke sujeton padhkqar ma ise apn indai me follow karuna mashahallah hamara imaan majboot ha hamare aaqa par maula al par aur unki sunnat par hame allah tala chalne k taufik ata kare aameen.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *