Dua E Anas Bin Malik In Hindi Text
दुआए हज़रत अनस बिन मालिक र.अ.
दुश्मन के शर और हाद्सों से हिफ़ाज़त के लिए
इस दुआ की ख़ासियत ये है कि “जो शख्स सुबह के वक़्त इस दुआ को पढ़ लेगा उसे कोई तकलीफ़ नहीं पहुंचा सकता”
और इसकी फ़ज़ीलत का एक ख़ास वाक़िया
इस से पहले कि आप दुआ ( Dua E Anas Bin Malik In Hindi ) पढ़ें बल्कि इसकी फ़ज़ीलत के लिए ये वाकिया ज़रूर पढ़ें ,उमर इब्बान से रिवायत है कि “हज्जाज बिन यूसुफ़ ने मुझे हज़रत अनस बिन मालिक र.अ. को बुलाने के लिए भेजा और मेरे साथ कुछ घुड़सवार और पैदल चलने वाले भी भेज दिए, तो मैं उनको बुलाने के लिए चल पड़ा, जब मैं हज़रत अनस के घर पहुंचा उसवक्त वो अपने दरवाज़े पर ही बैठे हुए थे”
मैंने उन से कहा : अमीर ने आपको बुलाया है उनका हुक्म मानिए और मेरे साथ चलिए
उन्होंने पुछा : अमीर कौन
मैंने बताया : हज्जाज बिन यूसुफ़
उन्होंने कहा : अल्लाह तआला तुम्हारे अमीर को ज़लील करे, तुम्हारे अमीर ने सरकशी, बग़ावत और क़ुरान व हदीस की मुखालिफ़त की है इसलिए अल्लाह तआला उस से इन्तेकाम लेंगे
मैंने कहा : फ़िलहाल तो आप अमीर का हुक्म मानकर मेरे साथ चलिए, तो वो मेरे साथ चल दिए और जब हज्जाज के सामने पहुंचे तो
हज्जाज ने कहा : क्या तू ही अनस बिन मालिक है ?
उन्होंने फ़रमाया : जी हाँ
हज्जाज ने कहा : क्या तू ही वो शख्स है जो हमें बुरा भला कहता है और बद दुआएं देता है
फ़रमाया : हाँ ! ये तो मुझ पर और तमाम मुसलमानों पर वाजिब है क्यूंकि तुम इस्लाम के दुश्मन हो, तुम ने अल्लाह के दुश्मनों को इज्ज़त दी है और उसके दोस्तों को ज़लील कर दिया है
हज्जाज ने कहा : क्या तुम्हें मालूम है मैंने तुम्हें क्यूँ बुलाया है
फ़रमाया : नहीं
हज्जाज ने कहा : मैं तुम्हें बुरी तरह क़त्ल करना चाहता हूँ
हज़रत अनस बिन मालिक ने फ़रमाया : अगर मैं तेरी बात सही होने का यक़ीन रखता, तो अल्लाह को छोड़ कर तेरी इबादत करता और रसूल (सल्लल लाहू अलैहि वसल्लम) के उस फ़रमान में शक करता, जिसमें उन्होंने मुझे एक दुआ सिखाई थी और फ़रमाया था : जो शख्स सुबह के वक़्त ये दुआ पढ़ेगा तो कोई भी उसको तकलीफ़ नहीं पहुंचा सकता और आज सुबह मैंने वो दुआ पढ़ी है
हज्जाज ने कहा : मुझे भी वो दुआ सिखा दें
हज़रत ने कहा : तू इसके लाइक नहीं है
हज्जाज ने कहा : इन का रास्ता छोड़ दो और जाने दो
जब हज़रत अनस बिन मालिक वहां से निकले, तो एक दरबान ने हज्जाज से कहा : आप तो कई दिन से इन की तलाश में थे तो जब पकड़ लिया था तो छोड़ा क्यूँ ?
हज्जाज ने कहा : अल्लाह की क़सम, मैंने उनके कंधे पर दो शेर देखे, जब भी मैं उन से बात करने लगता वो मेरी तरफ़ लपकते थे जैसे मेरे ऊपर हमला करना चाह रहे हों तो अगर मैं उनके साथ कुछ करता तो मेरा क्या हाल होता
फ़िर जब हज़रत अनस बिन मालिक की वफ़ात ( इन्तकाल ) का वक़्त आया तो उन्होंने वो दुआ अपने बेटे को सिखाई जो यहाँ नीचे लिखी जा रही है
Dua E Anas Bin Malik In Hindi Text | दुआए हज़रत अनस बिन मालिक र.अ.
बिस मिल्लाहि वबिल लाह, वा बिस्मिल लाहि खैरिल अस्मा..अ
बिस मिल्लाहिल लज़ी ला यदुर्रू मअस मिही शैउन फ़िल अरदि वला फ़िस समा..अ
बिस मिल्लाहिफ़ ततहतु वबिल लाहि ख़तम्तु, वबिही आमन्तु, बिस मिल्लाहि अस्बह्तु, व अलल लाहि तवक कल्तु
बिस मिल्लाहि अला क़ल्बी वनफ्सी, बिस मिल्लाहि अला अक़ली वज़ह्नी, बिस मिल्लाहि अला अहली व माली
बिस मिल्लाहि अला मा अ’अतानी रब्बी, बिस मिल्लाहिश शाफ़ी, बिस मिल्लाहिल मुआफ़ी, बिस मिल्लाहिल वाफ़ी
बिस मिल्लाहि लज़ी ला यदुर्रू मअस मिही शैउन फ़िल अरदि वला फिस समाई व हुवस समीउल अलीम
हुवल लाह, अल्लाहु रब्बी ला उशरिकु बिही शैआ, अल्लाहु अकबर, अल्लाहु अकबर, अल्लाहु अकबर, अल्लाहु अकबर, वअ अज्ज़ु व अजल्लु मिम्मा अख़ाफु व अह्ज़रू
अस अलुकल लाहुम्मा बि खैरिका मिन खैरिकल लज़ी ला युअ’तीही गैरुक, अज्ज़ा जारुक, वजल्ला सनाउक, वला इलाहा ग़ैरुक
अल्लाहुम्मा इन्नी अऊज़ुबिका मिन शररि नफ्सी, व वमिन शररि कुल्लि सुल्तान, वमिन शररि कुल्लि शैतानिम मरीद, वमिन शररि कुल्लि जब्बारिन अनीद, व वमिन शररि कुल्लि क़जाइन सूइ, वमिन शररि कुल्लि दाब बतिन अन्ता आख़िज़ुम बिनासि यतिहा
इन्ना रब्बी अला सिरातिम मुस्तक़ीम, वअन्ता अला कुल्लि शैइन हफ़ीज़, इन्ना वलिय्यि यल लाहुल लज़ी नज्ज़लल किताब, वहुवा यता वल्लस सालिहीन
अल्लाहुम्मा इन्नी अस्तजीरू बिक, व अह्तजिबु बिका मिन कुल्लि शैइन ख़लक्तह, व अह्तरिसु बिका मिन जमीइ ख़ल्किक, व कुल्लि मा ज़रअ’ता व बरअ’त, व अह्तरिसु बिका मिन्हुम, व उफ़व्विदु अमरी इलैक, व उक़द्दिमु बैना यदैया फ़ी यौमी हाज़ा व लैलती हाज़िही, वसाअती हाज़िही, व शहरी हाज़ा
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
क़ुल हुवल लाहू अहद, अल्लाहुस समद, लम यलिद वलम यूलद, वलम यकुल लहू कुफ़ुवन अहद, अन अमामी
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
क़ुल हुवल लाहू अहद, अल्लाहुस समद, लम यलिद वलम यूलद, वलम यकुल लहू कुफ़ुवन अहद, मिन खल्फ़ी
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
क़ुल हुवल लाहू अहद, अल्लाहुस समद, लम यलिद वलम यूलद, वलम यकुल लहू कुफ़ुवन अहद, अन यामीनी
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
क़ुल हुवल लाहू अहद, अल्लाहुस समद, लम यलिद वलम यूलद, वलम यकुल लहू कुफ़ुवन अहद, अन शिमाली
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
क़ुल हुवल लाहू अहद, अल्लाहुस समद, लम यलिद वलम यूलद, वलम यकुल लहू कुफ़ुवन अहद, मिन फौक़ी
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
क़ुल हुवल लाहू अहद, अल्लाहुस समद, लम यलिद वलम यूलद, वलम यकुल लहू कुफ़ुवन अहद, मिन तह्ती
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
अल्लाहु ला इलाहा इल्लाहू, अल हय्युल क़य्यूम, ला तअ’खुज़ुहू सि-नतुव वला नौम, लहू मा फ़िस सामावाति वमा फ़िल अर्द
मन ज़ल लज़ी यशफ़ऊ इन्दहू इल्ला बि इजनिह, यअ’लमु मा बैना अयदी हिम वमा ख़ल्फ़हुम
वला युहीतूना बिशैइम मिन इल्मिही इल्ला बिमा शा..अ, वसिअ कुरसिय्यु हुस समावति वल अर्द, वला यऊदुहू हिफ्ज़ुहुमा, वहुवल अलिय्युल अज़ीम
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
शहिदल लाहु अन्नहू ला इलाहा इल्ला हुवा वल मलाइ-कतु व उलुल इल्मि क़ाइमम बिल क़िस्त, ला इलाहा इल्ला हुवल अज़ीज़ुल हकीम(7 बार पढ़ें)
व नह्नु अला मा क़ाला रब्बुना मिनश शाहिदीन फ़इन तवल्लौ फ़क़ुल हस्बियल लाह,
ला इलाहा इल्ला हू, अलैहि तवक्कल्तु वहुवा रब्बिल अरशिल अज़ीम (7 बार पढ़ें)
इस दुआ का video देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
अल्लाह तआला हम सबकी हिफ़ाज़त फ़रमाए और अमल की तौफ़ीक़ अता फ़रमाए