Fajr Namaaz Ki Sunnaton Ka Bayaan Hindi |

Fajr Namaaz Ki Sunnaton Ka Bayaan | Hindi

 

दोस्तों ! हदीस में नमाज़ की बड़ी फजीलत आई है और इसे दीन का एक अहम् सुतून बताया है और ये भी बताया है कि इस्लाम और कुफ्र के दरमियान कोई चीज़ फर्क करती है तो वो नमाज़ है |

और नमाजों में फज्र की नमाज़ ( Fajr Namaaz ) की बड़ी अहमियत है और फज्र की नमाज़ में उस से पहले पढ़ी जाने वाली सुन्नतो को हदीस ( Hadees ) में बाकायदा एक अलग जगह दी गयी है |

 

फज्र की सुन्नतों से रिलेटेड हदीस

 

दूसरी हदीस 

 

 

कौन सी सूरतें फज्र की सुन्नतों में पढनी चाहिए

इसी तरह उन सुन्नतो की पहली रकात में सूरह काफिरून ( कुल या अय्युहल काफिरून ) और दूसरी रकात में सूरह इखलास ( कुल हुवल्लाहू अहद ) पढना भी सुन्नत है लेकिन कभी कभी दूसरी सूरतें भी पढ़ लेनी चाहियें |

 

 

फज्र की सुन्नतें कहां पढ़ें

नमाज़े फज्र की दो रकात सुन्नतों को घर पर पढना सुन्नत है | फज्र की सुन्नतों के बारे में नबी स.अ. का यही मामूल था कि आप उन को घर में पढ़ा करते थे, लिहाज़ा बेहतर ये है कि फज्र की सुन्नतें घर में पढ़ी जाएँ लेकिन अगर आप घर में सुन्नत पढ़े बगैर मस्जिद में आ गए तो मस्जिद में ही पढ़ ले |

अगर जमात खड़ी हो चुकी है तो ….

अगर जमात खड़ी हो चुकी है और सुन्नत पढने के बाद जमात मिल सकती है तो सुन्नतें पढ़ कर जमात में शामिल हो जाये अगर सुन्नतें पढने में इतना वक़्त लगेगा कि जमात छूट जाने का अंदेशा है तो सुन्नतें छोड़ कर जमात में शामिल हो जाये

नमाज़े फज्र छूट जाये तो …

अगर फज्र की नमाज़ क़ज़ा हो गयी तो अगर आप ये नमाज़ सूरज निकलने के बाद और ज़वाल से पहले अदा कर रहे हैं तो फ़र्ज़ के साथ सुन्नत की भी क़ज़ा अदा करे और अगर ज़वाल के बाद पढ़ रहे है तो वो सुन्नतें नहीं पढनी हैं |

ज़वाल का वक़्त किसे कहते हैं

ज़वाल का वक़्त बदलता रहता है और ये आम तौर पर बारह बजे के बाद होता है और बीस मिनट तक रहता है | जब सूरज निकालता है और जब डूबता है अगर आप इन दोनों वक्तों को आधा कर लें तो वो निस्फुन नहार ( दिन का आधा ) का वक़्त होता है और यही वो वक़्त है जिस के बाद ज़वाल का वक़्त होता शुरू होता है जो कि करीबन बीस मिनट तक रहता है |

 

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *