Har Takleef Se Hifazat Ki Dua | हर तकलीफ़ से हिफाज़त से हिफाज़त की दुआ

Har Takleef Se Hifazat Ki Dua

Har Takleef Se Hifazat Ki Dua

हर तकलीफ़ से हिफाज़त से हिफाज़त की दुआ

अगर आप आने वाले वक़्त में होने वाली मुसीबतों और नापसंदीदा वाकिआत से बचना चाहते हैं और चाहते हैं कि सुबह शाम अल्लाह की अमान और हिफाज़त में रहें तो इस दुआ को सुबहो शाम पढने की आदत बना लें |

ये दुआ जो कई हदीस की किताबों में मौजूद है इस से इसकी अहमियत का पता चलता है इसलिए इसको अपनी ज़िन्दगी में ज़रूर लायें अल्लाह आपकी हिफाज़त फरमाए ! आमीन

Subah Shaam Ki Dua In Hindi | सुबहो शाम पढ़ने की दुआ

Har Takleef Se Hifazat Ki Dua

Hindi : बिस्मिल्लाहि ला यजुररु मआ इस्मिही शय उन फ़िल अरज़ि वला फिस समाअ वहुवस समीउल अलीम

Translation : उस अल्लाह के नाम के साथ जिसके नाम की बरकत से कोई चीज़ नुक़सान नहीं पहुंचा सकती ज़मीन की हो या आसमानों की और वो खूब सुनने वाला और जानने वाला है

 

कितनी बार इस दुआ को पढ़ें | इस दुआ की फ़ज़ीलत

जो शख्स इस दुआ को सुबहो शाम तीन तीन बार पढ़ेगा इंशा अल्लाह उसको कोई चीज़ तकलीफ़ नहीं देगी

 

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

One Comment on “Har Takleef Se Hifazat Ki Dua | हर तकलीफ़ से हिफाज़त से हिफाज़त की दुआ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *