Inna Lil Lahi Wa Inna Ilaihi Raajioon
कुछ खो जाये तो क्या पढ़ें ?
इस दुनिया की हकीकत ये है कि यहाँ मौजूद हर चीज़ को एक दिन ख़त्म हो जाना है और इंसान जो अशरफ़ुल मख्लूकात है वो भी इस से बच नहीं सकता |
ऐसे ही कभी किसी के इन्तेक़ाल की खबर मिलती है तो हम ग़मज़दा हो जाते हैं क्यूंकि अपनों से दूर होना इंसानों को ग़मगीन कर देता है | इसी तरह कोई अहम् चीज़ इंसान की खो जाती है तो भी वो परेशान हो जाता है और उसे पाने की कोशिश करता है
इस के लिए एक क़ुरआनी वज़ीफ़ा आपको बताता हूँ जिसको नबी स.अ. ने अपने सहाबा से बताया था और फ़रमाया था कि किसी चीज़ के खोने या जाते रहने पर अगर कोई ये दुआ पढ़े तो अल्लाह तआला उसको उस से बेहतर बदला देते हैं
ये सुनकर जब हज़रत उम्मे सलमा र.अ. के शौहर का इन्तेक़ाल हुआ तो उन्होंने यही दुआ पढ़ी और फिर सोचने लगीं कि मेरे शौहर तो इतने अच्छे थे कि मुझे नहीं लगता कि अब मुझे उन जैसा कोई मिल सकता है लेकिन फिर बाद में हुआ ये कि उनका निकाह उनके शौहर से कई गुना बेहतर मुहम्मदुर रसूलुल लाह स.अ.से हुआ |
वो दुआ ये है
Hindi : इन्ना लिल लाहि व इन्ना इलैहि रजिऊन
Translation : हम अल्लाह ही के हैं और हमें उसी की तरफ़ लौट कर जाना है
ये दुआ सूरह बक़रा में आयत न. 156 पर है
नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो