Islam Me Jume Ka Din
जुमे के दिन ये 6 चीज़ें बिलकुल न करना
इस्लाम में जुमे का दिन बहुत ही पवित्र, मुक़द्दस और अहम् माना जाता है, इसीलिए कुरान और हदीस ने इस दिन मुसलमानों को इस चीज़ की तरफ इशारा कर दिया है कि इस दिन क्या करना फायदेमंद है और क्या करना नुकसानदेह है |
इससे पहले हमने इस दिन क्या करना चहिये जिससे हमारी रोहानी तरक्क़ी हो इस चीज़ को शेयर क्या था, लेकिन आज हम उन 6 बातों को बताएँगे जो हमें इस दिन नहीं करना चाहिए |
1. अज़ान के बाद ख़रीद फरोख्त में लगे रहना
यानि जब जुमे की वो अज़ान जो नमाज़ से ठीक पहले दी जाती है उस वक़्त दुनिया के सारे हलाल कारोबार भी हराम हो जाते हैं क्यूंकि ये वक़्त सिर्फ और सिर्फ मुसलमानों को जामा मस्जिद में जमा होकर नमाज़ कायम करने का है
क़ुरान पाक की सूरह जुमा में अल्लाह तआला फरमाते हैं
“ए मुसलमानों ! जब जुमा के दिन नमाज़ के लिए अज़ान दी जाये तो अल्लाह के ज़िक्र की तरफ़ दौड़ पड़ो और ख़रीद फरोख्त छोड़ दिया करो, अगर तुम समझ रखते हो तो ये तुम्हारे हक में ज्यादा बेहतर हैं”
2. मस्जिद पहुँच कर बातों में लग जाना
जब मस्जिद पहुँच जाएँ तो लोगों के साथ बैठ कर बातों में न लग जाएँ बल्कि ये जो थोड़ा सा वक़्त मिला है उसको अल्लाह का ज़िक्र करें और नमाज़ का इंतज़ार करें और इस दिन की फ़ज़ीलत का भरपूर फ़ायदा उठायें |
3. लोगों की गर्दने फांदते हुए आगे जाना
अगर आप आने में थोड़ा सा लेट हो गए तो कहीं ऐसा न हो कि आप अगली सफ में जाने के लिए या आगे बढ़ने के लिए लोगों की गर्दने और कन्धों को फांदते हुए आगे बढ़ें, ऐसा करने से सख्ती से मना किया गया है बल्कि जहाँ जगह मिले वहीँ बैठ जाएँ और अल्लाह के घर में यूँ आराम से बैठने वालों को तकलीफ न दें |
4. ख़ुत्बे के दौरान बातें करना
जब ख़ुत्बा हो रहा हो तो उस वक़्त अगर कोई शोर कर रहा हो तो भी उस को मना भी नहीं करना है बल्कि ख़ामोशी के साथ ख़ुत्बा सुनते रहना और ख़ुत्बे की अहमियत को बरक़रार रखना ज़रूरी है |
5. किसी को उसकी जगह से उठाना
अगर किसी बैठे हुए आदमी को इसलिए उठाते हैं कि ये आपकी जगह है और आप हमेशा इसी जगह बैठते हैं, ये बहुत ही नापसंदीदा अमल है
6. खुतबे के दौरान उँगलियाँ चटखाना
खुतबे के दौरान अपनी उगलियों से खेलना, उँगलियाँ चटखाना या किसी दूसरी मश्गूलियत में लगना या कोई भी ऐसा काम करना जिससे पास बैठने वाले को नागवारी महसूस हो इसको इस्लाम पसंद नहीं करता |
नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो