WhatsApp Channel Join Now

Islamic Hindi Quotes About Namaz | नमाज़ के 10 बेहतरीन फ़ायदे

Islamic hindi Quotes About Namaz

Islamic Hindi Quotes About Namaz

नमाज़ के 10 बेहतरीन फ़ायदे

दिन की पहली जीत फज्र की नमाज़ पढना है


नमाज़ दुनिया व आख़िरत के ख़ज़ानों की चाबी है


नमाज़ की फ़िक्र अपने ऊपर फ़र्ज़ कर लो अल्लाह की क़सम दुनिया की फ़िक्र से आज़ाद हो जाओगे और कामयाबी तुम्हारे क़दम चूमेगी


सूरज की किरनें कितनी तेज़ हैं मगर मामूली से बादल उनको रोक देते हैं इसी तरह गुनाह कितने ही ताक़तवर क्यूँ न हों नमाज़ उन्हें रोक देती है


अगर नमाज़ पढने के पैसे मिलते तो आज हर बंदा नमाज़ी होता ए ईमान ! वालों नमाज़ क़ायम करो


बेशक नमाज़ ही बेहतरीन साथी है दुनिया से क़ब्र तक, क़ब्र से हश्र तक और हश्र से जन्नत तक


नमाज़ के 10 बेहतरीन फ़ायदे

अल्लाह की रज़ा ( ख़ुशी )

दिल और चेहरे का नूर

जिस्म की राहत

रहमत का ज़रिया

बेहयाई और बुरे कामों से छुटकारा

क़ब्र में साथी

रिज्क में कुशादगी

नामए आमाल में वजनी

आग से नजात

जन्नत में दाखिले का परवाना

Best Hindi Quotes About Namaz

नमाज़ मिटटी के इंसान को सोना बना देती है


नमाज़ आदत बन जाये तो कामयाबी मुक़द्दर बन जाती है


वजू से शक्ल और कुरान से अक्ल और नमाज़ से नस्ल पाक हो जाती है


अगर नमाज़ की वजह से काबे का तवाफ़ रुक सकता है तो तेरा कारोबार क्यूँ नहीं


इबादत का बेहतरीन वक़्त जवानी है


अल्लाह तआला जब नाराज़ होता है तो रोटी नहीं छीनता बल्कि सजदे की तौफ़ीक़ छीन लेता है और यक़ीन मानो यही सब से बड़ा ख़सारा और नुक़सान है


नमाज़ मुहब्बत समझ कर अदा करोगे तो अल्लाह तुम्हें दूसरी नमाज़ के लिए खुद खड़ा कर देगा


नमाज़ वो वाहिद हुक्म है जिसको अल्लाह ने वही के ज़रिये नाज़िल नहीं किया बल्कि अपने महबूब हज़रत मुहम्मद स.अ. को अपने पास बुला कर तोहफे में दिया


किसी की तहज्जुद भी काम नहीं आती और किसी की क़ज़ा भी कुबूल हो जाती है


नमाज़ कभी न छोड़ें इसलिए कि क़ब्रों में लाखों लोग तरस रहे हैं कि एक बार दोबारा ज़िन्दगी मिल जाये तो हम अल्लाह के लिए एक सजदा कर लें


ए अल्लाह हमें ऐसा नमाज़ी बना दे कि फिर नमाज़ पढ़े बगैर गुज़ारा न हो

WhatsApp Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *