Khairo Barkat Ke Liye 3 Cheezen | अगर खैरो बरकत चाहते हो तो ये 3 चीज़ें ज़रूर करो

Khairo Barkat ke liye 3 cheezen

Khairo Barkat Ke Liye 3 Cheezen

अगर खैरो बरकत चाहते हो तो ये 3 चीज़ें ज़रूर करो

दोस्तों कल मैंने एक चीज़ एक बहुत बड़े आलिम से सुनी जो मुझे बहुत ही ज़्यादा ख़ूबसूरत लगी उसको शोर्ट करके मैं आपको यहाँ बताता हूँ कि हम अपनी दूकान हो या मकान या अपने से रिलेटेड कोई भी चीज़ हो हर चीज़ में खैर व बरकत ढूँढ़ते हैं, और क्यूँ न ढूँढें अगर हमारी ज़िन्दगी में बरकत ही न रही तो यही ज़िन्दगी ज़हमत बन जाती है

मॉल में अगर बरकत न हो तो वही माल आपके लिए नई नई मुसीबत खड़ी करेगा अगर औलाद में बरकत न हो तो आपकी नाफरमान रहेगी और रहमत बनने के बजाये जहमत बन जाएगी इसी तरह आप दूसरी चीज़ों को भी समझ लें |

तो इससे पता चला कि बरकत आपकी ज़िन्दगी में कितनी अहम् है तो चलिए हम ने उस स्पीच से जो फ़ायदा उठाया हम आपको भी बताते हैं ताकि आप भी अपनी ज़िन्दगी में खैरो बरकत हासिल कर सकें |

Khairo Barkat ke liye 3 cheezen

अगर आप तीन चीज़ें अपने अन्दर पैदा कर लो तो आसमान से कोई खैर बरकत नाज़िल होगी अल्लाह तआला आपका हिस्सा उसमें ज़रूर रखेंगे

1. कोई भी काम करो सिर्फ अल्लाह को राज़ी करने के लिए करो

अल्लाह तआला वही अमल कुबूल करते हैं जो सिर्फ़ और सिर्फ़ उसी के लिए किया जाये इसलिए कोई भी काम लोगों के दिखाने के लिए बिलकुल न करें बल्कि सिर्फ अल्लाह को दिखाने के लिए करें जैसे आप गरीबों की मदद करें तो ऐसा न हो कि आपके दिल में हो कि लोग देखेंगे तो मेरी तारीफ़ करेंगे बल्कि दिल में ये हो कि अल्लाह मुझे देख रहा है बस यही मेरे लिए काफी है क्यूंकि इन आमाल का बदला वही देगा ये लोग नहीं |

2. जो अपने लिए पसंद करो वही लोगों के लिए भी पसंद करो

तुम्हें पसंद हैं न कि लोग तुम्हारी इज्ज़त करें तो पहले लोगों को इज्ज़त दिया करो

तुम चाहते हो न कि लोग तुम्हारे लिए दुआ करें तो पहले उनको दुआ देने के लिए तुम अपने हाथ उठाओ

अगर तुम चाहते हो कि लोग पीठ पीछे तुम्हारी बुराई न करें तो पहले तुम लोगों की बुराई पर पर्दा डालो

3. रोटी का जितना टुकड़ा भी हो तुम्हारे पास हो तो उसमें से अल्लाह के लिए बांटना शुरू करो

यानि अगर दिन की या महीने की जितनी भी तुम्हारी इनकम हो उसमें से अल्लाह के लिए कुछ न कुछ जितना तुम से हो सके ख़र्च करो और लोगों की मदद करो उनके बुरे वक़्त में उनके काम आओ

अगर ये कर लोगे तो इंशा अल्लाह आसमान से जो भी खैरो बरकत हासिल होगी अल्लाह उसमें से ये 3 चीज़ें करने वाले का हिस्सा ज़रूर लगायेंगे

आप इसको शेयर करने के साथ ज़रूर बताएं कि इन में से कौन सी चीज़ आप के अन्दर पहले से मौजूद है और कौन सी चीज़ पर आइन्दा अमल करेंगे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *