Mann Wa Salwa
मन्न व सलवा एक खाना है जो बनी इसराइल को नेमत के तौर पर अल्लाह ने उन्हें गिफ्ट में दिया था, बनी इसराइल पैगंबर मूसा अलैहिस सलाम के वक़्त के लोग थे उनके उम्मती थे । बनी इसराइल के लोगों ने पैगंबर मूसा अलैहिस सलाम से अर्ज़ किया कि वे अल्लाह से दुआ करें कि अल्लाह हमारी भूक मिटाने के लिए खाने का इन्तिज़ाम करे |
तब अल्लाह ने बनी इस्राइल के लिए मन्नो सलवा भेजा और इस चीज़ को कुरान और हदीस में बयान किया गया है
मन व सलवा का टेस्ट ( ज़ायका ) कैसा था
मुसलमान बनी इसराइल की कहानियों को सुनकर बड़े हुए हैं और अल्लाह ने उनके साथ कैसा व्यवहार किया ये जगह जगह ज़िक्र है । हम सभी इस बात को जानते हैं कि मन और सलवा जन्नत ( jannat ka khana ) का खाना है जो अल्लाह ने बनी इसराइल के लिए भेजा था। तो यहाँ हम इस पर बात करेंगे कि इस खाने का टेस्ट कैसा था
मन
जो आसमान से ओस की बूंदों की तरह नाजिल होता था और फिर बर्फ की तरह जम जाता था, और पेड़, पौधों और चट्टानों पर पाया जा था । जिसे लोग उठाते थे और अपने खाने के तौर पर इस्तेमाल करते थे यह शहद के मुकाबले ज्यादा मीठा और बर्फ के मुकाबले ज्यादा सफ़ेद होता था
सलवा
एक प्रकार का परिंदा था, एक बटेर, लोग इसे पकड़ते थे और इसे भुन कर अपने खाने के लिए इस्तेमाल करते थे । यह एक नेअमत थी जो अल्लाह ने हज़रत मूसा अलैहिस सलाम की दुआ के बाद बनी इसराइल को अता किया था
सिर्फ अल्लाह ही जानता है कि मन और सलवा का ज़ायका हकीक़त में किस तरह का था, क्योंकि हम दूध से ज्यादा सफ़ेद शहद से ज्यादा मिठास की कल्पना नहीं कर सकते, क्योंकि यह बात हमारी समझ से बालातर है।
लेकिन कुरान के मुताबिक , बनी इसराइल इस खाने से तंग आ गए और कहने लगे ! ए मूसा अल्लाह से हमारे लिए दुआ करो कि हमारे लिए उस खाने का इंतज़ाम करे जो ज़मीन से उगता है