शादी आर्ट या मार्शल आर्ट
- वैसे तो शादी एक आर्ट है मगर हमारे यहाँ ये मार्शल आर्ट है
- रूसी कहावत हैं की बीवी शौहर की दरयाफ्त होती है और शौहर बीवी की ईजाद
- पुर्तगाली कहते हैं कोई बंदा अपनी बीवी का हीरो नहीं होता और कोई बीवी अपने हीरो की बीवी नहीं होती
- अमरीकी एक्सपर्ट्स का ख्याल हैं कि बूढ़े का शादी करना ऐसे ही हैं जैसे कोई अनपढ़ अखबार खरीदना शुरू कर दे
- इटली वालों का कहना हैं की जिस मर्द की जुराबें फटी और बटन टूटे हुए हो तो उसे दो में से एक काम फ़ौरन कर लेना चाहिए या शादी कर ले या तलाक़ देदे
- मिसरी एक्सपर्ट्स इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि शादी छोटे क़द की औरत से करनी चाहिए क्यूंकि मुसीबत जितनी ही छोटी हो अच्छा है
- और कोई ये कहता हैं कि बीवी को दिल देने का मतलब हैं बाक़ी उम्र बेदिली से गुज़ारना
- शादी करना ऐसा ही हैं जैसे खुद खरीद कर सिगरेट पीना
- शादी वो लाटरी हैं जो कभी नहीं निकलती
- जब आदमी शादी करता हैं तो पता चलता हैं कि असल ख़ुशी क्या होती हैं वो अलग बात है कि तब तक देर हो चुकी होती है