Motivational Quotes About Tahajjud Hindi |
तहज्जुद की ख़ूबसूरत बातें
तहज्जुद एक ऐसी नमाज़ है बल्कि यूं कहूं कि एक ऐसा इश्क़ है जो बन्दे और खुदा के दरमियान होता है जब रात के उस आख़िरी पहर में जिस वक़्त सारी दुनिया नींद की आगोश में बेख़बर सो रही होती है तब एक अल्लाह का बंदा अपने बिस्तर से उठ खड़ा होता है और पाक साफ़ होकर अपने रब के सामने क़याम रुकू और सज्दों से अपनी मुहब्बत और इश्क़ का इज़हार करता है इसका नतीजा ये होता है कि अल्लाह भी अपने बन्दे की मुहब्बत में उसको वो सारी इनायतें और नेअमतें अता कर देता है जो उसको दुनिया और आख़िरत में चाहिए होती हैं, तो चलिए क्यूँ न तहज्जुद पढ़ना शुरू करें और आज हम तहज्जुद की तरफ़ मोटीवेट करने वाले कुछ अक़वाल ( Motivational Quotes About Tahajjud Hindi ) बयान करेंगे इनको पढ़ें और तहज्जुद का इश्क़ अपने अन्दर पैदा करें
Motivational Quotes About Tahajjud Hindi
ला हासिल को अगर पाना चाहते हो तो तहज्जुद पढ़ा करो क्योंकि जो नसीब में ना हो उसे तहज्जुद की दुआएं नसीब में ले आती है
________________________________________
तहज्जुद की दुआएं जब नसीब के रूबरू आकर खड़ी हो जाती है तब कुछ भी नामुमकिन नहीं रहता
________________________________________
तहज्जुद का खामोश सजदा और जारजार बहते हुए आंसू अल्लाह कभी जाया नही करता
________________________________________
यूं ही तो नहीं पा लिया तहज्जुद का सजदा तुमने कुछ तो ऐसा है नामुमकिन जो तुम्हारे लिए मुमकिन होने वाला है
________________________________________
तुम उसके लिए अपनी नींद कुर्बान करो वह तुम्हारी झोली ना भरे ऐसा तो मुमकिन ही नहीं
________________________________________
तहज्जुद तक पहुंचना तुम्हारा बेवजह तो नहीं आखिर कुछ तो है जो मुमकिन होने वाला है तुम्हारी दुआओं की क़बूलियत की निशानी इससे बेहतर और क्या हो सकती है
________________________________________
शिफा बन जाते हैं वह आंसू जो ताक़ रातों में बहाए जाते हैं कुन कहता है अल्लाह और एक पल में मुकद्दर बदल जाते हैं
________________________________________
अल्लाह आपका इंतजार कर रहा है यकीन जानिए यह दर्द का ढेर अनगिनत आरजू, यह तुम्हारे गम और तुम्हारी हर दुआ का जवाब रात के एक तिहाई हिस्से में मिलेगा
________________________________________
तहज्जुद पढ़ने वालों की तो वह ख्वाहिशें भी पूरी हो जाती है जिनका जिक्र उन्होंने कभी अपने आप से भी नहीं किया होता है
________________________________________
तहज्जुद की नमाज तक पहुंच जाओ तो समझ लेना अल्लाह ने तुम्हें अपने बहुत करीब कर लिया है तहज्जुद के वक्त उठने वाला इंसान बहुत ही खुशनसीब होता है जो अपने बिस्तर को छोड़कर अल्लाह की बारगाह में हाजिर होता है
________________________________________
जब वह अल्लाह रात के आखिरी पहर तुम्हें मुलाकात के लिए बुलाता है तब वह तुम्हें अपने दर से खाली नहीं लौटाता
________________________________________
दिल नहीं बदल रहा तो क्या हुआ तहज्जुद से तो नसीब भी बदल जाया करते हैं
________________________________________
तहज्जुद तो मोहब्बत की आखिरी सीढ़ी है इसमें बहने वाले आंसू अल्लाह कभी जाया नहीं होने देता
________________________________________
तहज्जुद की लगन एक बार जिसे लग जाये ना फिर उन्हें दुनिया की महफ़िलों में सुकून नहीं मिला करता
________________________________________
दुआएं जब क़बूलियत के लिए अल्लाह के सामने खड़ी होती हैं तो तहज्जुद की दुआएं सब से पहली सफ में होती हैं
________________________________________
तहज्जुद का सज्दा हर किसी को नसीब नहीं होता और तहज्जुद लाडली इबादत है जो अल्लाह के लाडलों को ही नसीब होती है
________________________________________
तहज्जुद में मांगी हुई दुआ रद हो जाये ये तो सरासर नामुमकिन बात है तुम उसे मनाने के लिए अपनी नींद कुरबान कर दो और वो ना माने ये तो नामुमकिन सी बात है
________________________________________
कुछ तो ख़ास है तहज्जुद में तभी मेरे अल्लाह ने इसको इतनी फ़ज़ीलत वाली इबादत कहा है, कुछ तो ख़ास है तहज्जुद में तभी अल्लाह अपनी इस इबादत के लिए पहले आसमान पर आता है, कुछ तो ख़ास है तहज्जुद में तभी अल्लाह त आला सिर्फ़ कुछ लोगों को इसके लिए चुनता है
________________________________________
ग़म की शिद्दत जब तुम्हें सजदे तक पहुंचा देती है, सातों आसमानों में तुम्हारी पुकार तहलका मचा देती है फिर कौन सा ग़म है ऐसा जो बाक़ी रह जाता है जब आसमान से फ़ौरन तुम्हारे लिए मदद उतार दी जाती है
________________________________________
तहज्जुद पढ़ा करो ये तुम्हारे ग़मों को ख़ुशियों में, नामुमकिन को मुमकिन करने में, बुरे वक़्त को अच्छे वक़्त में बदलने की ताक़त रखती है
________________________________________
आधी रात में नींद भरी आँखों के साथ दुखते हुए सुस्त जिस्म के साथ अपने रब की बारगाह में बैठ कर तुम सवाल करो और वो तुम्हें महरूम रखे ऐसा हो ही नहीं सकता
________________________________________
देखना एक दिन ये आधी रातों में उठ कर अल्लाह तआला से बात करना ही आपकी बात बना देगा
________________________________________
तहज्जुद तक पहुंचना तुम्हारा बे वजह तो नहीं है आखिर कुछ तो है जो मुमकिन होने वाला है तुम्हारी क़ुबूलियत की निशानी इस से बेहतर और क्या हो सकती है
________________________________________
जानते हो दुआ क्या है ? अपनी हर परेशानी अल्लाह के हवाले करके खुद बेफिक्र हो जाना कि अल्लाह सब संभाल लेगा
________________________________________
ये दर्द तुम्हारे लिए कुछ पैग़ाम लाते हैं ये तकलीफ़ें तुम्हारे लिए अहम् बातें समझती हैं, ये आज़्माइशें तुम्हें रब की पहचान करवाती हैं फिर तुम्हारे लिए दर्द की दवा अल्लाह बन जाता है फिर तुम्हारे तड़पते दिल की शिफ़ा अल्लाह बन जाता है
________________________________________
जो कहानी तहज्जुद तक पहुँच जाती है वो कभी अधूरी नहीं रहती चाहत से नसीब तक का जो फासला है वो बस एक दुआ है
________________________________________
थक गए हो ? देखो परेशान मत होना वो अपने बन्दे को मुसलसल तकलीफ़ में नहीं रखता राहतें जल्द नसीब होंगी इंशाअल्लाह
________________________________________
अपने रब पर भरोसा रखो वो तुम्हारी मन पसन्द चीज़ तुम तक लायेगा तयशुदा वक़्त पर और तुम हैरान रह जाओगे
________________________________________
सब्र के सफ़र में एक ऐसा मक़ाम भी आता है कि जब हम कोई दुआ करते हैं या कुछ भी सोचते हैं तो पल भर में ही अल्लाह उसको पूरा कर देता है, पता है क्यूँ ? क्यूंकि अल्लाह जानता है तुमने कितना सब्र कर रखा है
Mene bhi mere nikah ko bachane ke ley aalha pak ki khub ebadt ki tahajjud padhi lekin nhi ho paya mere dil me ab bilkul me sukun nhi rehta,mere tabiyat bhi bhut Jada khrab rehte h