Nazla Ya Zukam Ka Ilaj Hindi
क्या आप नज़ला या ज़ुकाम से बहुत परेशान है ?
क्या आप या आपका कोई रेलेटिव नजला ज़ुकाम को लेकर बहुत परेशान है ? तो ये पोस्ट ख़ास आपके लिए है |
आम तौर से मौसम के बदलने और ठण्ड लगने से कई बार सर्दी, खाँसी और ज़ुकाम की शिकायत हो जाती है। और अक्सर लोग इससे परेशान नज़र आते हैं क्यूंकि ये एक बहुत ही आम बीमारी है । यह लगभग हर शख्स में पायी जा सकती है।
और लोग इसके इलाज के लिए डाक्टर से भी मिलते हैं और घरेलू टोटके करते हुए भी नज़र आते हैं, खैर इसका इलाज तो करते रहिये लेकिन इसके लिए एक कुरानी वजीफा भी साथ करते रहिये जो कि बहुत ही आसान है हर कोई इस को कर सकता है और अपनी बीमारी से नजात पा सकता है |
वज़ीफ़ा ये है कि
1.आप जब भी नमाज़ के लिए वुजू करें
2. तो वुजू के बाद सूरह क़द्र यानि इन्ना अन्ज़ल्नाहू फ़ी लय्लतिल क़द्र तीन बार पूरी सूरह पढ़ लें
इंशा अल्लाह बहुत जल्द नजला ज़ुकाम से राहत मिल जाएगी |
(सूरह कद्र ( Soorah Qadr ) 30 वें पारे में है, इस सूरह में 5 आयतें हैं और कुरान में 598 पेज पर है )
सूरह क़द्र हिन्दी में
इन्ना अन्ज़ल्नाहू फ़ी लयलतिल क़द्र
वमा अदराका मा लय्लतुल क़द्र
लय्लतुल क़दरि खैरुम मिन अलफि शहर
तनज ज़लुल मला इकतु वर रूहू फ़ीहा बि इजनी रबबिहीम मिन कुल्लि अम्र
सलामुन हिया हतता मतलइल फज्र
Surah Qadr In English
Inna Anzalnahu Fi Laylatil Qadr
Wama Adraka Ma Laylatul Qadr
Laylatul Qadri Khairum Min Alfi Shahr
Tanaz Zalul Malaikatu War Roohu Fiha Biizni Rabbihim Min Kulli Amr
Salamun Hiya Hatta Matlail Fajr
नोट : हो सकता है किसी को इसकी ज़रुरत हो इसलिए इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो