Padhai Me Dil Kaise Lagaye Dua | बच्चों का पढाई में दिल लगाने का वज़ीफ़ा

Padhai Me Dil Kaise Lagaye

Padhai Me Dil Kaise Lagaye Dua

बच्चों का पढाई में दिल लगाने का वज़ीफ़ा

इस हकीकत से आप इनकार नहीं कर सकते कि माँ बाप अपने बच्चों के लिए इस दुनिया में सब से ज़्यादा खैरख्वाह होते हैं और इसी खैरख्वाही की वजह से वो अपने बच्चों की तालीम पर उनकी तरबियत पर पूरी तवज्जो देते हैं, लेकिन बच्चे के अन्दर क्यूंकि अभी बचपना है इसलिए उसे हर तरह का खेल अपनी तरफ मुतवज्जे करता है और कभी कभार इन्ही खेलों में पड़ कर वो अपनी पढाई पर फोकस नहीं कर पाते |

आज कल करीबन हर घर में यही हो रहा है ये किसी एक घर की बात नहीं है नतीजा ये होता है कि ऐसे वालिदैन अपने बच्चे के लिए उसके स्कूल से आयी शिकायतों की वजह से परेशान रहते हैं, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है यहाँ पर हम आप को कुरान की एक सूरह बताते हैं जो आपको इस मुश्किल के हल में इंशा अल्लाह मदद करेगी |

padhaiPadhai Me Dil Kaise Lagaye

वज़ीफ़ा और दुआ ये है

कोई बच्चा पढाई से दूर भागता हो तो….

1. सूरह इन्फितार ( इज़स समाउन फत रत जो कि 30 वें पारे में है ) को पढ़ें

2. उसको पानी पर या किसी मीठी चीज़ पर दम कर दें

3. फिर वो चीज़ बच्चे को खिला दें

इस को आप करके देखें इंशा अल्लाह बहुत जल्द बच्चा पढाई में दिलचस्पी लेने लगेगा |

 

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

2 Comments on “Padhai Me Dil Kaise Lagaye Dua | बच्चों का पढाई में दिल लगाने का वज़ीफ़ा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *