Pak Ya Napak Pani Kaun Sa Hota Hai
पाक या नापाक पानी कौन सा होता है ?
पानी अल्लाह की बहुत बड़ी अनमोल नेअमत है और ज़मीन पर इंसान और जानवर के लिए चाहे सब कुछ मौजूद हो लेकिन कोई भी इस के बगैर जिंदा रहने का तसव्वुर भी नहीं कर सकता, और ये पानी न सिर्फ हमें ज़िन्दगी बख्शता है बल्कि नापाक को पाक भी करता है तो आइये इस के बारे में जानते हैं कि शरीअत में कौन सा पानी पाक और कौन सा नापाक होता है
जब आपके सामने साफ़ पानी आता है तो बगैर किसी शक के आप उस से वुज़ू कर लेते हैं लेकिन नदी नहर तालाब का पानी आता है तो आप सोचते हैं कि इस से वुज़ू जाएज़ होगा या नहीं
नोट : ये बात ज़रूर ध्यान में रखें कि हर पाक पानी से वुज़ू और गुस्ल नहीं होता
पानी की पहली क़िस्म
पानी पाक हो और पाक करने वाला हो
यानि वो पानी जो पाक भी है और अगर कोई उस से वजू या गुस्ल कर ले तो पाक हो जाये और ऐसे पानी कई तरह के होते हैं जैसे
बरसात का पानी : अल्लाह तआला क़ुरान पाक में फ़रमाते हैं “और हम ने आसमान से पानी बरसाया जो पाक व साफ़ चीज़ है”
समंदर का पानी : एक सहाबी ने अर्ज़ किया या रसूलल लाह : हम लोग समंदरी सफ़र करते हैं पानी के लिए थोड़ा सा पानी होता है अगर हम उस से वुज़ू भी कर लें तो प्यासे रह जायेंगे क्या हमारे लिए ये जाएज़ है कि हम समंदर के पानी से वुज़ू कर लें तो नबी सल्लल लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया समंदर का पानी पाक है ( उस से वुज़ू किया जा सकता है ) और उसकी मछलियाँ हलाल हैं
दरिया व नहर का पानी : हज़रत इब्ने अब्बास राज़ियाल्लाहू अन्हु ने फ़रमाया है कि समंदर और फ़ुरात (एक दरिया का नाम) के पानी से जिस से चाहो वुज़ू कर लो
बर्फ़ और ओले का पानी : हज़रत आयेशा रज़ियल लाहु अन्हु से रिवायत है कि नबी स.अ. अपनी दुआओं में ये फ़रमाया करते थे “ए अल्लाह मुझ से मेरे गुनाहों को बर्फ़ और ओले के पानी से धो दीजिये”
कुंवां और तालाब, हौज़ व चश्मे का पानी : अल्लाह तआला का इरशाद है : क्या तूने इस बात पर नज़र नहीं कि अल्लाह तआला ने आसमान से पानी बरसाया फिर उसको ज़मीन के सोंतों में दाख़िल कर दिया
ये सारे ऐसे पानी हैं जिन से आप वुज़ू करें या नहायें सब जाएज़ है
पानी की दूसरी क़िस्म
नापाक या नजिस पानी : ऐसा पानी जिसमें कोई गन्दगी मिल गयी तो पूरा पानी नापाक हो जायेगा और ऐसा पानी अगर जिस्म में लग जाये तो नापाक भी कर देगा
पानी की तीसरी क़िस्म
पानी पाक तो हो लेकिन उस से पाकी हासिल करने में कराहत ( नापसंदीदगी ) हो
वो पानी जिस में पालतू बिल्ली, मुर्गी या चूहे ने मुंह डाल दिया हो, तो वो पाक तो है लेकिन उस से पाकी कराहत के साथ हासिल होती है, यानि अगर कपड़ों या जिस्म मे लग जाये तो आप नापाक नहीं होंगें लेकिन उस से अगर आप वुज़ू और गुस्ल करना चाहें तो कराहत ( नापसंदीदगी ) के साथ पाक होंगे अगर कोई पाक साफ़ पानी मौजूद न हो तो
लेकिन अगर उसके अलावा साफ़ पानी है ही नहीं तो फिर आप उसे इस्तेमाल कर सकते हैं कोई कराहत नहीं है