Pani Ki Sunnate Aur Dua
पानी पीने से पहले और बाद की दुआ
पानी ( Water ) ख़ुदा की एक बहुर अहम् नेअमत है जो हमें बगैर किसी मुआवज़े के मिलता रहता है और इस के पीने की कुछ सुन्नतें नबी स.अ. से साबित हैं तो चलिए क्यूँ न हम इन सुन्नतों पर अमल करके पानी भी पियें और सवाब भी हासिल करें |
पानी की सुन्नतें | Pani Ki Sunnaten
1. दायें हाथ से पीना
2. बैठ कर पीना
3. “बिस्मिल्लाह” पढना
4. तीन सांस में पीना
5. पीने के बाद “अल्हम्दुलिल लाह” कहना
पानी पीने से पहले की दुआ | Pani Peene Ki Dua
Dua In Hindi : बिस्मिल्लाह
Translation : शुरू करता हूँ मैं अल्लाह के नाम से
पानी पीने के बाद की दुआ | Paani Peene Ke Baad Ki Dua
Dua In Hindi : अल्हम्दुलिल लाहिल लज़ी सकाना अजबन फुरातम बि रहमतिही वलम यज अल्हु मिल्हन उजाजम बिज़ुनूबिना
Translation : तमाम तारीफें उस अल्लाह के लिए हैं जिस ने हमें मीठा और साफ़ शफ्फाफ़ पानी पिलाया और हमारे गुनाहों की वजह से खारा और कड़वा नहीं बनाया |
नबी की सुन्नतों को फ़ैलाने में हमारा साथ दें अल्लाह हमारा और आपका हामी व मददगार हो
माशाल्लाह आपका यह पोस्ट बहुत ज़्यादा अच्छा है और वज़ू का बचा हुआ पानी खड़े होकर पीना भी सुन्नत है।