Pyare Nabi Ki 100 Sunnaten | प्यारे नबी की 100 सुन्नतें | Part 1
किसी ने सच कहा है कि इंसान बदनीयत नहीं होता हाँ बेनियत ज़रूर होता है
हमारे साथ बहुत सारी चीज़ें जुडी हुई हैं जैसे खाना, पीना, सोना, जागना वगैरह लेकिन हम ये सब बेनियत होकर कर रहे हैं हम सभी अपने नबी स.अ. से बेइंतहा मुहब्बत करते हैं अगर हम इन चीजों को नबी स.अ. की सुन्नत के मुताबिक करें और अल्लाह की ख़ुशी हासिल करने की नियत करलें तो न सिर्फ हमें इसका फायदा दुनिया में होगा बल्कि आखिरत में इसका जो सवाब होगा उसका हम गुमान नहीं कर सकते बस करना ये है कि उन सुन्नतों के बारे में जान लें और सुन्नत की नियत कर उस पर अमल करें | यहाँ पर 100 Sunnaten जिनपर हम आसानी से रोजाना अमल कर सकते हैं |
- टॉयलेट की सुन्नतें
- खाने की सुन्नतें
- पीने की सुन्नतें
- सोने की सुन्नतें
टॉयलेट की सुन्नतें
1. अपने सिर को ढंककर ( बेतुल खला ) Toilet में जाएँ |
2. जूते या चप्पल पहेन कर ( बेतुल खला ) Toilet जाएँ |
3. बेतुल खला में प्रवेश करने ( दाखिल होने ) से पहले दुआ को पढ़ें ।
4. पहले बायाँ पैर अन्दर रखें
5. बैठकर पेशाब करें । कभी भी खड़े होकर पेशाब नहीं करना चाहिए।
6. किसी का सामना नहीं करना चाहिए या अपनी पीठ को क़िबले ( काबा ) की ओर नहीं दिखाना चाहिए।
Toilet Etiquette | बैतूल खला व इस्तिंजा के आदाब | Hindi
7. टॉयलेट में बात न करें।
8. पेशाब के छींटों से बहुत बचे रहें। (हदीस में पेशाब के छींटों से न बचने पर कब्र के अज़ाब की वईद आई है)
9. फारिग़ हो जाने के बाद, पानी का इस्तेमाल करके अपने आप को साफ करें।
10. टॉयलेट से पहले दाहिना पैर बाहर निकाले
11. टॉयलेट से बाहर आने के बाद दुआ पढ़ें
खाने की सुन्नतें
12. खाने से पहले फर्श पर एक कपड़ा (दस्तरख्वान) बिछाएं।
13. दोनों हाथों को कलाई तक धोएं।
14. खाने से पहले अपने जूते निकाल दें।
15. फर्श पर बैठ कर खाएं
16. खाने से पहले ” बिस्मिल्लाह वअला बरकातिल्लाह ” जोर से पढ़ें ।
17. खाते वक़्त, दोनों घुटनों के साथ ज़मीन पर बैठें या दोनों में से किसी एक के साथ बैठें और या दोनों घुटने उठा लें ।
18. झुक कर खाना न खाएं |
19. दाहिने हाथ से खाएं ।
20. अगर मुमकिन हो तो तीन उंगलियों के साथ खाएं।
21. बहुत गर्म खाना न खाएं ।
22. खाने पर फूँक न मारें |
23. हमेशा अपने सामने से खाएं ज्यादा इधर उधर उँगलियाँ न फिराएं |
24. यदि खाने का कोई लुक्मा नीचे गिर जाए, तो उसे उठाएं, उसे साफ करें और खाएं।
25. खाते वक़्त , ज्यादा बात न करें ।
26. खाने में ऐब न निकालें |
27. खाने के बाद प्लेट और दुसरे बर्तनों को अच्छी तरह से साफ करें। ऐसा करने से, बर्तन मगफिरत के लिए दुआ करता है।
28. खाने के बाद, उंगलियों को चाट लें।
29. खाने के बाद दुआ पढ़ें ।
30. उठने से पहले खाना हटा दें।
31. खाने के बाद दोनों हाथों को धोएं।
32. उस के बाद कुल्ली करें ।
पीने की सुन्नतें
33. पीने से पहले “बिस्मिल्लाह” पढ़ें |
34. एक मुसलमान को दाहिने हाथ से पीना चाहिए। क्यूंकि बाएं हाथ से शेतान पीता है ।
35. बैठ कर पियें ।
36. सीधे बोतल ही से नहीं पीना चाहिए। पहले एक गिलास में पीने वाली चीज़ डालना चाहिए और फिर पीना चाहिए।
37. 3 सांसों (घूंटों) में पिएं, हर घूंट के बाद मुंह से बर्तन को हटा दें।
38. पीने के बाद “अलहमदुलिल्लाह” कहें।
सोने की सुन्नतें
39. ईशा नमाज़ के तुरंत बाद सोना सुन्नत है।
40. सोने जाने से पहले, अपनी फैमिली के साथ दीनी बात करें (चाहे वह कुछ इस्लामिक बुक्स पढ़ने या नबी की ज़िन्दगी के बारे में बयान हो )
41. बावुजू (वुजू करके ) हो कर सोना।
42. दाँतों को मिसवाक से साफ़ करना।
43. सोने से पहले कुछ दुसरे ढीले ढाले कपड़ों (जैसे पजामा) बदलना चाहिए।
44. दोनों आँखों में सुरमा लगाना।
45. सोने से पहले बिस्तर को तीन बार झाड़ें |
46. दाहिने हाथ की ओर सोयें |
47. दाहिने गाल के नीचे दाहिनी हथेली रख कर सोयें
48. सोते समय घुटनों को थोड़ा मोड़कर रखें।
49. पेट के बल सोने से बचें
50. बिस्तर पर सोना या फर्श पर सोना दोनों ही सुन्नत है।
51. क़िबला का सामना करना।
52. सोने से पहले सूरह मुल्क पढें ।
53. आयतुल कुरसी पढें ।
54. सूरह इखलास ( कुल हुवाल्लाहु अहद ) , सूरह फलक ( कुल अऊजु बिरब्बिल फलक ) और सूरह नास ( कुल ऊजु बिरब्बिन नास ) को 3 बार सोने से पहले पढना और उसके बाद हाथों पर फूँक कर पूरे जिस्म पर हाथ फेर लें ।
55. सोने से पहले तस्बीह ए फ़ातिमा को पढ़ें (यानी 33 बार सुब्हान अल्लाह 33 बार अल्हम्दुलिल्लाह और 34 बार अल्लाहु अकबर।)
56. सोने से पहले दुआ पढ़ें । दुआ ये है
اَللّٰھُمَّ بِاسْمِکَ اَمُوْتُ وَاَحْیٰی
subhanallah….