Pyare Nabi Ki hadees | पांच गुनाहों की सज़ा दुनिया में ही मिल कर रहेगी

Pyare Nabi Ki hadees

Pyare Nabi Ki hadees

पांच गुनाहों की सज़ा दुनिया में ही मिल कर रहेगी

कभी आप ने सोचा कि मैं बेसुकून क्यूँ हूँ, मुश्किलें क्यूँ मुझे घेरे रहती हैं और परेशानी क्यूँ मेरा पीछा नहीं छोड़ रही है, तो ये जान लीजिये कि जाने अनजाने में हम कई ऐसे गुनाह करते रहते हैं जिसकी सज़ा हमें दुनिया में ही अलग अलग शक्लों में मिलती रहती है

और हम इन परेशानियों की वजह दूसरों को ठहराते रहते हैं, जबकि उसकी असल वजह की तरफ हमारा ध्यान नहीं जाता है तो यहाँ पर हम कुछ ऐसे 5 गुनाहों को बयान करेंगे जो अगर लोगों में आम हो जाये तो उसकी सज़ा सब को दुनिया में ही भुगतनी पड़ेगी |

Hadees Shareef

सुनन इब्ने माजा की किताबुल फितन में हदीस है कि नबी स.अ. ने फ़रमाया कि “ए मुहाजिरों सुन लो ! पांच गुनाह ऐसे हैं अगर वो तुम्हारे अन्दर हैं तो सज़ा मिल कर रहेगी

1. जब खुल्लम खुल्ला बुराई होने लगे तो अल्लाह तआला ऐसी बीमारी डाल देगा जो इससे पहले नहीं थी

आप गौर करें कि जहाँ पर खुल्लम खुल्ला बुराई व बेहयाई होने लगती है जैसे होमो सेक्सुअलिटी और मर्दों व औरतों का बेहया हो जाना तो एड्स और प्लेग जैसी कई ला इलाज बीमारियाँ पैदा होजाती हैं

2. अगर नाप तौल में कमी होने लगे तो अल्लाह तआला 3 सजाएं देंगे

  1. बारिश नहीं होगी
  2. नौकरी नहीं मिलेगी
  3. ज़ालिम बादशाह मुसल्लत कर दिया जायेगा

आप अपने आस पास देख लीजिये, कहीं बारिश नहीं हो रही है और कहीं नौजवान नौकरी की तलाश में मारे मारे फिर रहे हैं और हुकूमत करने वाले पब्लिक का कितना भला चाहते हैं ये तो आप जानते ही हैं |

3. अगर लोग ज़कात नहीं निकालेंगे तो अल्लाह तआला असमान से एक क़तरा नहीं उतारेंगे

अगर जानवर न हों तो शायद हम जैसे गुनाहगारों की नहूसत की वजह से बारिश का एक क़तरा भी ज़मीन पर न आये और सभी पानी के एक एक कतरे को तरस जाएँ |

4. अगर अल्लाह और रसूल के कानून को तोड़ेंगे तो अल्लाह उन पर दुश्मन मुसल्लत कर देंगे और वो सब कुछ ले लेंगे जो उन के हाथ में है

आज खुल्लम खुल्ला अल्लाह के कानून को तोड़ा जा रहा है और गैरों के बनाये हुए कनून को पसंदीदगी की नज़र से देखा जा रहा है, तो इस गुनाह का नतीजा क्या हुआ कि दुश्मन हम पर ग़ालिब आ गए और ऐसा मुसल्लत हो गए कि हम उनके ज़ुल्म को नहीं रोक पा रहे हैं और हम से वो तमाम चीज़ें छीन ली गयी जो हमारी ताक़त को बढाती थीं |

5. अगर उनके इमाम और ज़िम्मेदार अल्लाह की किताब के अलावा किसी और चीज़ के ज़रिये फैसला करेंगे तो अल्लाह तआला आपस में ही लड़ने का अज़ाब डाल देंगें

हम तो देख रहे हैं कि कुरान क्या कहता है हदीस का क्या फरमान है उसके फैसले को नहीं देखते बल्कि हम अपने फ़ैसलों को अपनी ख्वाहिश के हिसाब से अपने मन के हिसाब से करते हैं तो ये इतना बड़ा गुनाह है की अल्लाह तआला ने हम में फूट डाल दी है

Pyare Nabi Ki hadees

कुछ और गुनाहों के बारे में हम यहाँ बयान करेंगे जो अगर किसी शख्स में हों तो इन बुरे नतीजों के लिए तैयार रहे इसलिए इन से बचना बहुत ज्यादा ज़रूरी है

जिस गुनाह से उम्र और रिज्क कम हो जाता है वो है माँ बाप से बदसुलूकी

जिस गुनाह से इंसान पर लानत होती है वो है झूट

जिस गुनाह से दुनिया में ही पकड़ हो जाती है वो है ज़ुल्म

जिस गुनाह अज़ाबे खुदावन्दी नाज़िल होता है वो है जिना

जिस गुनाह से अल्लाह और उसके रसूल के खिलाफ ऐलाने जंग होता है वो है सूद

जिस गुनाह से पूरी इंसानियत क़त्ल हो जाती है वो है नाहक क़त्ल

जिस गुनाह से नेअमतें छिन्न जाती हैं वो है तकब्बुर और नाशुकरी

जिस गुनाह से दुआएं कुबूल नहीं होती वो है हराम खाना

जिस गुना से रब नाराज़ होता है वो है बाप को नाराज़ करना

 

इस को ज्यादा ज्यादा शेयर करें ताकि लोग इन गुनाहों से बच सकें |

One Comment on “Pyare Nabi Ki hadees | पांच गुनाहों की सज़ा दुनिया में ही मिल कर रहेगी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *