Pyare Nabi Ki hadees
पांच गुनाहों की सज़ा दुनिया में ही मिल कर रहेगी
कभी आप ने सोचा कि मैं बेसुकून क्यूँ हूँ, मुश्किलें क्यूँ मुझे घेरे रहती हैं और परेशानी क्यूँ मेरा पीछा नहीं छोड़ रही है, तो ये जान लीजिये कि जाने अनजाने में हम कई ऐसे गुनाह करते रहते हैं जिसकी सज़ा हमें दुनिया में ही अलग अलग शक्लों में मिलती रहती है
और हम इन परेशानियों की वजह दूसरों को ठहराते रहते हैं, जबकि उसकी असल वजह की तरफ हमारा ध्यान नहीं जाता है तो यहाँ पर हम कुछ ऐसे 5 गुनाहों को बयान करेंगे जो अगर लोगों में आम हो जाये तो उसकी सज़ा सब को दुनिया में ही भुगतनी पड़ेगी |
Hadees Shareef
सुनन इब्ने माजा की किताबुल फितन में हदीस है कि नबी स.अ. ने फ़रमाया कि “ए मुहाजिरों सुन लो ! पांच गुनाह ऐसे हैं अगर वो तुम्हारे अन्दर हैं तो सज़ा मिल कर रहेगी
1. जब खुल्लम खुल्ला बुराई होने लगे तो अल्लाह तआला ऐसी बीमारी डाल देगा जो इससे पहले नहीं थी
आप गौर करें कि जहाँ पर खुल्लम खुल्ला बुराई व बेहयाई होने लगती है जैसे होमो सेक्सुअलिटी और मर्दों व औरतों का बेहया हो जाना तो एड्स और प्लेग जैसी कई ला इलाज बीमारियाँ पैदा होजाती हैं
2. अगर नाप तौल में कमी होने लगे तो अल्लाह तआला 3 सजाएं देंगे
- बारिश नहीं होगी
- नौकरी नहीं मिलेगी
- ज़ालिम बादशाह मुसल्लत कर दिया जायेगा
आप अपने आस पास देख लीजिये, कहीं बारिश नहीं हो रही है और कहीं नौजवान नौकरी की तलाश में मारे मारे फिर रहे हैं और हुकूमत करने वाले पब्लिक का कितना भला चाहते हैं ये तो आप जानते ही हैं |
3. अगर लोग ज़कात नहीं निकालेंगे तो अल्लाह तआला असमान से एक क़तरा नहीं उतारेंगे
अगर जानवर न हों तो शायद हम जैसे गुनाहगारों की नहूसत की वजह से बारिश का एक क़तरा भी ज़मीन पर न आये और सभी पानी के एक एक कतरे को तरस जाएँ |
4. अगर अल्लाह और रसूल के कानून को तोड़ेंगे तो अल्लाह उन पर दुश्मन मुसल्लत कर देंगे और वो सब कुछ ले लेंगे जो उन के हाथ में है
आज खुल्लम खुल्ला अल्लाह के कानून को तोड़ा जा रहा है और गैरों के बनाये हुए कनून को पसंदीदगी की नज़र से देखा जा रहा है, तो इस गुनाह का नतीजा क्या हुआ कि दुश्मन हम पर ग़ालिब आ गए और ऐसा मुसल्लत हो गए कि हम उनके ज़ुल्म को नहीं रोक पा रहे हैं और हम से वो तमाम चीज़ें छीन ली गयी जो हमारी ताक़त को बढाती थीं |
5. अगर उनके इमाम और ज़िम्मेदार अल्लाह की किताब के अलावा किसी और चीज़ के ज़रिये फैसला करेंगे तो अल्लाह तआला आपस में ही लड़ने का अज़ाब डाल देंगें
हम तो देख रहे हैं कि कुरान क्या कहता है हदीस का क्या फरमान है उसके फैसले को नहीं देखते बल्कि हम अपने फ़ैसलों को अपनी ख्वाहिश के हिसाब से अपने मन के हिसाब से करते हैं तो ये इतना बड़ा गुनाह है की अल्लाह तआला ने हम में फूट डाल दी है
कुछ और गुनाहों के बारे में हम यहाँ बयान करेंगे जो अगर किसी शख्स में हों तो इन बुरे नतीजों के लिए तैयार रहे इसलिए इन से बचना बहुत ज्यादा ज़रूरी है
जिस गुनाह से उम्र और रिज्क कम हो जाता है वो है माँ बाप से बदसुलूकी
जिस गुनाह से इंसान पर लानत होती है वो है झूट
जिस गुनाह से दुनिया में ही पकड़ हो जाती है वो है ज़ुल्म
जिस गुनाह अज़ाबे खुदावन्दी नाज़िल होता है वो है जिना
जिस गुनाह से अल्लाह और उसके रसूल के खिलाफ ऐलाने जंग होता है वो है सूद
जिस गुनाह से पूरी इंसानियत क़त्ल हो जाती है वो है नाहक क़त्ल
जिस गुनाह से नेअमतें छिन्न जाती हैं वो है तकब्बुर और नाशुकरी
जिस गुनाह से दुआएं कुबूल नहीं होती वो है हराम खाना
जिस गुना से रब नाराज़ होता है वो है बाप को नाराज़ करना
इस को ज्यादा ज्यादा शेयर करें ताकि लोग इन गुनाहों से बच सकें |
मुझे subscribe करना है… कैसे करूँ बताईये?