Quraan Memorization | स्कूल के बच्चे कैसे हाफिज बनें

Best Solution For School Children In Quraan Recitation And Memorization

स्कूल के बच्चे हाफिज कैसे बनें

 

कुराने मजीद का हिफ्ज़ ( याद, Quraan memorization ) करना दुनिया व आखिरत की सब से बड़ी दौलत और खुदाई इनाम है

वो बच्चे जो दीनी मदरसे में मुस्तकिल तौर पर हिफ्ज़ की क्लास में पढ़ रहे है वो तो अपनी अपनी सलाहियत और हाफ्ज़े के हिसाब से ज्यादा से ज्यादा याद कर सकते हैं क्यूंकि उन्होंने इसके लिए अपने आपको खाली कर लिया है

लेकिन अगर एक प्री प्लान ( Pre Plaan )  तय्यार कर लिया जाये तो सिर्फ यही बच्चे नहीं बल्कि स्कूल के बच्चे भी इस निअमत को हासिल कर सकते हैं

अगर आप अपने बच्चों को स्कूल की तालीम के साथ साथ कुरान भी हिफ्ज़ कराना चाहते है तो एक खाका ( Chart ) तैयार किया गया है जो कि Best Solution है school children के लिए जिस खाके में आपको पता चलेगा कि एक या दो आयत अगर रोज़ याद की जाये तो कुरान मुकम्मल करने में कितना वक़्त लगेगा

कहने का मतलब ये है कि कुरान का थोडा हिस्सा भी अगर रोजाना याद कर लिया जाये तो स्कूल के साथ साथ बच्चा हाफ़िज़े कुरान बन सकता है और माँ बाप की आखिरत को संवार सकता है

बच्चा कुरान हिफ्ज़ याद कर पायेगा या नहीं कैसे जानें  

इस के लिए सब से पहले 30वां पारा  हिफ्ज़ कराया जाये और इस याद कराने के दौरान उस्ताद हर बच्चे पर गहरी नज़र रखे कि कौन सा बच्चा आगे चल सकता है

और जो बच्चा इस लायेक निकल आये कि वो आगे चल सकता है तो उन बच्चों के लिए आगे दिए चार्ट के मुताबिक जैसा उसका हाफ्ज़ा हो दो दो, तीन तीन, चार चार आयतें याद कराइ जाएँ बस इस बात बात का ख़याल रखें कि बच्चे पर बोझ न पड़े उस के हाफ्ज़े के मुताबिक ही उसे सबक दिया जाये

पिछले पारे कैसे याद हों

सबक के साथ रोजाना आधा पारा पीछे से सुना जाये और जिस पारे में सबक चल रहा है उसे ख़त्म तक ( सबक तक ) सुना जाये

जब पारा ख़त्म हो जाये तो कम से कम 8 दिन तक रोजाना सुनाया जाये ताकि जल्दी भूलने न पाए

 

कुराने करीम की आयतें कितनी हैं

6236

 

कुराने करीम आसानी से याद करने के लिए एक फायदेमंद नक्शा

 

रोजाना जब इतना याद करेंगे तो ...इतने साल लगेंगे इतने महीने लगेंगे इतने दिन लगेंगे
आयते और सफ्हे साल महीने दिन
11 आयत17 11
22 आयतें 8618
33 आयतें 5 813
44 आयतें 434
55 आयतें 253
66 आयतें 2109
77 आयतें 2510
88 आयतें 2119
99 आयतें 11027
1010 आयतें 1818
1111 आयतें 1621
1212 आयतें 154
1313 आयतें 1324
1414 आयतें 1220
1515 आयतें 1120
1616 आयतें 1_24
1717 आयतें 1_1
1818 आयतें _1116
1919 आयतें _1028
20आधा सफहा 3315
21एक सफहा 1725

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *