WhatsApp Channel Join Now

Qurani Dua Hindi | घरेलू मशीनी चीजें खराब होने से बचाने के लिए क्या पढ़ें ?

Qurani Dua Hindi

Qurani Dua Hindi

घरेलू मशीनी चीजें खराब होने से बचाने के लिए क्या पढ़ें ?

आप अपने घर में कई ऐसी चीज़ें रखते हैं जो आम तौर से गिर कर टूट जाती हैं जैसे गिलास या शीशे की कई चीज़ें या खराब हो जाती हैं जैसे कोई मशीन जैसे जूसर, मिक्सर गाड़ी वगैरह

और हम इसको लेकर काफी परेशान रहते हैं क्यूंकि चीज़ों का बार बार खराब होना मुश्किलें पैदा करता है और इसके लिए आप काफ़ी एहतियात बरतते हैं लेकिन मशीनी दौर चल रहा है इस दौर में मशीनों ने हर घर में अपना क़ब्ज़ा जमा लिया है और इंसान इनका आदी हो चूका है चाह कर भी वो इन से अलग नहीं हो सकता |

हम आज आपको एक कुरान की ऐसी सूरह बताएँगे जो अगर आप पढ़ते हैं तो आप बार बार की परेशानी से काफी हद तक बच सकते हैं हाँ वो अलग बात है कि अगर किसी की Expiry Date आ ही गयी हो तो वो मशीन हो या इंसान उसे कोई नहीं रोक सकता |

Qurani Dua Hindi

कोई भी घरेलू मशीनी चीज़ खराब होने से बचाने के लिए क्या पढ़ें ?

सूरह अल माऊन ( Surah Al Mau’n जो की 30 वें पारे में  107 न. सुरह है ) उसको पढ़ें

और घर की चीज़ों ( जूसर, मिक्सर, गिलास, या कोई मशीन ) पर फूंकें

इसे कितनी बार पढ़ें ?

इसे जब भी मौक़ा मिले तो अक्सर इन चीज़ों पर पढ़ कर फूंकते रहें

तो इंशा अल्लाह चीज़ें ज़्यादा दिनों तक चलती रहेंगी और खराब होने और टूटने से बचेंगी |

सूरह अल माऊन 

बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम

1. अरा अयतल लज़ी युकज्ज़िबू बिददीन

2. फ ज़ालिकल लज़ी यदुअ उल यतीम

3. वला यहुज्जु अला तआमिल मिस्कीन

4. फ वैलुल लिल मुसल्लीन

5. अल्लज़ीना हुम अन सलातिहिम साहून

6. अल्लज़ीना हुम युराऊन

7. व यम नऊनल माऊन

इस सूरह का तर्जुमा और तशरीह पढने के लिए क्लिक करें |

WhatsApp Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *